सड़क है या गड्ढा, चलना हुआ मुश्किल प्रत्येक दिन जर्जर गोशाला रोड पर लगता है जाम लोगों के पैदल चलने लायक भी नहीं है सड़क फोटो है. 12 मेंकैप्सन. गोशाला सड़क का दृश्य खगडि़या. जिला मुख्यालय गोशाला रोड पैदल चलने लायक भी नहीं है. सड़क है या गड्ढा यह अंतर करना लोगों को मुश्किल हो गया है. लोग सड़क पर जान जोखिम में डालकर चलने को विवश है. हालांकि उक्त पथ पर आरओबी निर्माण के लिए पाया का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन जिला मुख्यालय के व्यस्त मार्ग गोशाला रोड को ना तो बंद किया गया है . ना ही चलने लायक रहने दिया गया है . सड़क पर घुटना भर पानी लगा रहता है. हो सकता है अप्रिय घटनासड़क पर गड्ढा हो जाने से कभी भी बड़ी हादसा हो सकता है.लेकिन ना तो वाहन चालक परहेज करते है. और ना ही गाड़ी पर सवार यात्री शहर के गोशाला रोड जर्जर हो गया है. उक्त मार्ग पर सोनमनकी घाट, माड़र, अमनी, आने जाने का एक मात्र सड़क है. उक्त मार्ग के प्रत्येक दिन छोटी वाहन ऑटो, इ रिक्शा का पलटना दिनचर्या सा बन गया है. उक्त मार्ग से जिला प्रशासन की वाहनों की भी आवाजाही होती रहती है लेकिन उक्त मार्ग के निर्माण या मरम्मती के लिए गंभीर नहीं है. कहते है स्थानीय लोगगोशाला रोड के स्थानीय मनीष कुमार , अभिषेक कुमार, विरेंद्र पोद्दार आदि ने बताया कि सन्हौली पंचायत में नाले का पानी का विकास न हीं है.जिसके कारण नाले का पानी सड़क पर जाम हो जाता है. जिसके कारण सड़क की स्थिति दयनीय हो गया है. जिसके कारण आम लोगों सहित स्थायी निवासी को भी पैदल चलना मुश्किल हो गया है. जिला प्रशासन भी इस रोड के निर्माण या मरम्मती के लिए गंभीर नहीं है. जिला प्रशासन को उक्त मार्ग में ईंट का टुकड़ा भी भरवा देने से छोटी वाहन से दुर्घटना होने की संभावना कम हो जायेगी. कहते हैं एसडीओसदर अनुमंडलाधिकारी शिव कुमार शैव ने बताया कि जिला प्रशासन उक्त सड़क के मरम्मती के प्रति गंभीर है. लेकिन पूल निर्माण ाके कारण सड़क निर्माण करवाना संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि फिलवक्त उक्त मार्ग में मरम्मती कार्य कराया जायेगा.
सड़क है या गड्ढा, चलना हुआ मुश्किल
सड़क है या गड्ढा, चलना हुआ मुश्किल प्रत्येक दिन जर्जर गोशाला रोड पर लगता है जाम लोगों के पैदल चलने लायक भी नहीं है सड़क फोटो है. 12 मेंकैप्सन. गोशाला सड़क का दृश्य खगडि़या. जिला मुख्यालय गोशाला रोड पैदल चलने लायक भी नहीं है. सड़क है या गड्ढा यह अंतर करना लोगों को मुश्किल हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement