युवाओं ने लिया शक्षिा, अमन व शांति फैलाने का संकल्प

युवाओं ने लिया शिक्षा, अमन व शांति फैलाने का संकल्प पेज तीन की लीडफोटो है 6,7,8,9 व 10 में कैप्सन : पार्क में झूला झूलते बच्चे, खेलते बच्चे, पिकनिक मनाता परिवार, जश्न में डूबे युवा, नव वर्ष के अवसर पर जमीन पर हैप्पी न्यू इयर लिखती युवती खगडि़या/ परबत्ता. नव वर्ष 2015 को जिले की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 9:46 PM

युवाओं ने लिया शिक्षा, अमन व शांति फैलाने का संकल्प पेज तीन की लीडफोटो है 6,7,8,9 व 10 में कैप्सन : पार्क में झूला झूलते बच्चे, खेलते बच्चे, पिकनिक मनाता परिवार, जश्न में डूबे युवा, नव वर्ष के अवसर पर जमीन पर हैप्पी न्यू इयर लिखती युवती खगडि़या/ परबत्ता. नव वर्ष 2015 को जिले की युवा पीढ़ी ने अपने- अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया. लेकिन सबसे खास यह रहा कि इस वर्ष युवाओं ने जो संकल्प लिया वह अपने आप में एक मिसाल बन गया. युवाओं ने इस वर्ष शिक्षा, अमन चैन तथा शांति को फैलाने का संकल्प लिया है. यह युवाओं के बदलते सोच का साफ दर्शा रही है. या फिर यह कहा जा सकता है कि हमारे देश में बदलाव की बयार बह रही है. सुबह से घर से निकले लोग यूं तो नये वर्ष का उत्साह लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा था. लोग सुबह से ही अपने घर से निकले हुए थे. कुछ बाजार की सैर कर रहे थे तो कुछ लोग पार्क में बैठ कर नये वर्ष के अवसर पर बच्चों के मस्ती का आनंद उठा रहे थे. लेकिन इसके बीच कुछ लोग उसी स्थान पर खाना भी बना रहे थे. जिनके सिर पर नये वर्ष का जादू बोल रहा था. ये लोग अपने पूरे परिवार के साथ यहां आये हुए थे. तो कुछ लोग वहां पहुंच कर उन्हीं लोगों के साथ तसवीर भी खींचवा रहे थे.युवाओं ने लिया संकल्प पिकनिक स्पॉट के रूप में विख्यात गंडक नदी के तट पर गुरूवार को लोगों की अच्छी खासी भीड़ लगी रही. वहां यवुओं को डीजे के धुन पर थिरकते देखा गया. युवा संजीव, मनीष, रौशन, मनोज, राकेश आदि ने बताया कि इस वर्ष वे लोग अपने देश के लिए कुछ नया करना चाहते हैं. इसलिए वे लोग देश में अमन चैन, शांति व शिक्षा के प्रत्ति जारूकता फैलाने का संकल्प ले रहे हैं. इन लोगों ने बताया कि शिक्षा से देश में जागरूकता आयेगी और इसके बाद ही हमारा देश विकास कर सकेगा.परबत्ता में भी नये वर्ष के अवसर पर हुए कार्यक्रम प्रखंड में नववर्ष के उपलक्ष्य को लोगों ने अलग अलग तरह से मनाया . युवा वर्ग के लोगों ने तो 31 दिसंबर की रात 12 बजे से ही आतिशबाजी करनी शुरू कर नये साल का एलान किया. वहीं कुछ रचनात्मक सोच वाले युवाओं ने सड़कों पर गिटिग्ंस बना कर लोगों को शुभकामना संदेश दिया. बुजुर्गों व महिलाओं ने हजारों की संख्या में गंगा मे ंस्नान कर अपने दिन की शुरूआत किया. इस स्नान के बाद पूजा करने की अनिवार्यता रही. युवा लड़कों ने हर मैदान को खेल का मैदान बना दिया. दिन भर क्रिकेट तथा वॉलीवाल में लड़के लगें रहे . नया गांव में वॉलीवाल टूनामेंट हुआ तो डुमडि़या बुजुर्ग भगवती स्थान में कुंवारी कन्या का भोज का आयोजन किया गया. प्रखंड के दक्षिणी छोर पर स्थित उत्तर वाहिनी गंगा नदी के तट दियारा पर अनुमंडल प्रशासन द्वारा पिकनिक का आयोजन किया गया. इसमें एसडीओ संतोष कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार झा ,बीडीओ डॉ कंुदन ,थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार समेत कई पदाधिकारी गण सपरिवार शामिल हुए . गुुरुवार होने के कारण मांस , मुरगी ,मछली, अंडा आदि की बिक्री में कोई खास वृद्धि नहीं रही .इस रूट की सभी लाइने अभी व्यस्त हैंपापा कहीं फोन नहीं लग रहा है. बहुत देर से लगा रहे हैं. कही लगता ही नहीं. बुधवार की मध्य रात्रि से ही से यानी नये साल के पहले दिन लोग जिस समय अपने परिवार को न्यू ईयर की बधाई दे रहे थे. उस समय कई कंपनी के मोबाइल का नेटवर्क पूरी तरह से व्यस्त आ रहा था. जिससे लोगों को दूसरे कंपनी के सीम का इस्तेमाल कर अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को बधाई देनी पड़ रही थी. सुबह से ही मैसेज व फोन का सिलसिला जारी था. सभी कंपनी के नेटवर्क व्यस्त का सिलसिला दोपहर तक जारी रहा. दिन पर लगी रही शराब दुकानों पर लोगों की भीड़ नव वर्ष के मौके पर शहर के सभी देशी व विदेशी शराब दुकानों पर शराब की खरीदारी को लेकर भीड़ लगी रही . शराबी सुधीर का कहना है कि नया वर्ष खुशियां मनाने के लिए और रुपया का पतंग के तरह उड़ाने के लिए अंग्रेजों ने हैप्पी न्यू इयर का नाम भारत में छोड़ गया है. और उसके शब्दों का पालन करने के लिए हम देशवासी विवस है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक नववर्ष के शहर के युवाओं के द्वारा लाखों रुपये की शराब पीकर पानी की तरह पैसा बहा देता है, उन्होंने बताया कि गुरुवार को बाबा जय गुरुदेव जी के संदेश को अमल करने से आम युवा पीढ़ी के लोगों का जीवन संवर सकता है.भीड़ के कारण यातायात में हुई समस्या बुधवार को खरीदारी करने वालों के भीड़ के कारण एवं सड़क के बीचो बीच वाहन चालकों के द्वारा वाहन लगाने से यातायात की समस्या बन गयी. जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ा. सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम नये साल में मंदिर सहित पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. नगर थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष रंजीत कुमार व चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष रंजीत रजक ने बताया कि भीड़ भाड़ वाले इलाके पर जवानों की तैनाती की जायेगी. वहीं निरंतर गश्ती की भी व्यवस्था की गयी है. मनचलों व उच्चकों पर विशेष निगाह रखी जायेगी. साथ ही असामाजिक तत्वों से निबटने का भी निर्देश दिया गया है. पिकनिक स्पॉट पर रहेगी भीड़शहर के बलुआही स्थित एनएच 31 पुल के समीप बलुआही गांधी पार्क, राजेंद्र सरोबर पर लोग पिकनिक मनाने पहुंचते है. स्थानीय युवा उक्त स्थलों पर पिकनिक मनायेंगे. जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं ठंड से लड़ने की तैयारी करके पिकनिक स्पॉट पर पहुंचेंगे. जिससे मनोरंजन में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो सके. वहीं बच्चों को पिकनिक मनाने के लिए गांधी पार्क में बेहतर व्यवस्था की गयी है. बच्चों के लिए आकर्षक झूले लगाये गये हैं वहीं खाने पीने की सामग्री भी उपलब्ध रहेगी. जबकि राजेंद्र सरोवर में कम संख्या में युवा के जुटने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि उक्त स्थानों पर गंदगी के ढेर के कारण युवा वर्ग में अच्छी खासी नाराजगी है. फूल व ग्रिटिंग्स की जम कर हुई खरीदारीबुधवार को मील रोड स्थित फुल की दुकानों ें खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग पहली जनवरी को फुल देकर नव वर्ष की शुभकामनाएं एक दूसरे को देंगे. वहीं ग्रिटिंग्स की दुकानों पर भी महिला/ पुरुष सहित बच्चों की भीड़ देखी गयी. मुरगा, मछली सहित अन्य सामग्री की ब्रिकी बढ़ी बाजार में खरीदारी कर रहे लोगों ने मुरगा, मछली, अंडा सहित अन्य सामग्री की खरीदारी जम कर किया. पहली जनवरी के एक दिन पूर्व ही लोगों ने पिकनिक मनाये जाने की सामग्री खरीदी.

Next Article

Exit mobile version