अभियान दखल दहानी के तहत लगेंगे शिविर

अभियान दखल दहानी के तहत लगेंगे शिविर परचाधारियों को दिलाया जायेगा दखलखगड़िया. अभियान दखल दहानी के तहत पंचायत स्तर पर एक बार फिर से शिविर का आयोजन किया जायेगा. जहां जमीन से बेदखल परचाधारियों को जमीन पर दखल कब्जा दिलाया जायेगा. इसके पूर्व भी पंचायत स्तर पर परचाधारियों को दखल कब्जा दिलाने के लिए शिविर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 9:46 PM

अभियान दखल दहानी के तहत लगेंगे शिविर परचाधारियों को दिलाया जायेगा दखलखगड़िया. अभियान दखल दहानी के तहत पंचायत स्तर पर एक बार फिर से शिविर का आयोजन किया जायेगा. जहां जमीन से बेदखल परचाधारियों को जमीन पर दखल कब्जा दिलाया जायेगा. इसके पूर्व भी पंचायत स्तर पर परचाधारियों को दखल कब्जा दिलाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है. लेकिन सभी बेदखल परचाधारियों को दखल दिलाना तो दूर उन्हें चिह्नित भी नहीं किया जा सका है. प्रभारी डीएम सह एडीएम मुनीलाल जमादार ने बताया कि 31 मार्च 2016 तक हर हाल में सभी परचाधारियों को जमीन पर दखल दिलाने का लक्ष्य राज्य स्तर से दिया गया है. इस लिए एक बार फिर जिले में अभियान दखल दिलाने के तहत बेदखल परचाधारियों के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर को पूर्ण रुपेण सफल बनाने की जिम्मेदारी सीओ को दी गयी है. शिविर में वे स्वयं तो उपस्थित ही रहेंगे. साथ में हल्का कर्मचारी, अमीन तथा सीआइ के अलावे पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहेंगे . एडीएम ने बताया कि शिविर में अधिक से अधिक परचाधारियों जुटे इसके लिए प्रचार प्रसार कराने के निर्देश सभी सीओ को दिये गये है. प्रचार प्रसार में टोला सेवक, विकास मित्र, पंचायत प्रतिनिधि तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग लेने का निर्देश दिये गये है. एडीएम ने बताया कि विवादित मामलों का निष्पादन निर्धारित समय सीमा के भीतर डीसीएलआर भूमि विवाद निराकरण अधिनियम 2009 के तहत करेंगे विवादित मामलों को सीओ अपने स्तर से डीसीएलआर के न्यायालय में सूचित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version