रश्तिेदारों व इष्ट मत्रि को दी बधाई , कई जगहों पर किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

रिश्तेदारों व इष्ट मित्र को दी बधाई , कई जगहों पर किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन फोटो है. 17 व 18कैप्सन. कात्यायनी मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते स्कूली बच्चे व उपस्थित लोगपसराहा.नयी आशाएं व नये सपनों को सकार करने की लालसा लिए लोगों ने नव वर्ष का स्वागत किया . बीती रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 9:46 PM

रिश्तेदारों व इष्ट मित्र को दी बधाई , कई जगहों पर किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन फोटो है. 17 व 18कैप्सन. कात्यायनी मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते स्कूली बच्चे व उपस्थित लोगपसराहा.नयी आशाएं व नये सपनों को सकार करने की लालसा लिए लोगों ने नव वर्ष का स्वागत किया . बीती रात से ही शुक्रवार को पूरे दिन तक लोगों ने मोबाइल फोन , लैंडलाईन व वाट्एप के माध्यम से दुर रह रहे रिश्तेदार व इष्ट मित्रों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी . यह सिलसिला शुक्रवार को दिन भर चलता रहा. परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के अररिया गाव स्थित अंग्रेज द्वारा बनाये गये नील कोठी, राजा बैरम सिंह द्वारा निर्मित बावन कोठर तिरपन द्वार पिकनिक स्पॉट पर डीजे बैंड बाजे की धुन पर युवा थिरकते नजर आये. वही प्रखंड क्षेत्र के वैसा ,पिपड़ा लतीफ , माधवपुर महद्दीपुर आदि पंचायत में युवाओं ने जमकर मस्ती की. साथ ह ी चौथम थाना क्षेत्र के कात्यायनी मंदिर में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. ं

Next Article

Exit mobile version