बढ़ी कनकनी, दिन भर छाया रहा कुहासा

बढ़ी कनकनी, दिन भर छाया रहा कुहासा फोटो है 13 में कैप्सन- दिन में भी लाइट जलाकर चलाया जा रहा वाहनखगड़थ्या. बीते दो दिनों से दिन भर कुहासा लगा रहता है. कुहासा के कारण दिन में भी वाहन चालक द्वारा लाइट जला कर गंतव्य तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. हालांकि कुहासा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 10:02 PM

बढ़ी कनकनी, दिन भर छाया रहा कुहासा फोटो है 13 में कैप्सन- दिन में भी लाइट जलाकर चलाया जा रहा वाहनखगड़थ्या. बीते दो दिनों से दिन भर कुहासा लगा रहता है. कुहासा के कारण दिन में भी वाहन चालक द्वारा लाइट जला कर गंतव्य तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. हालांकि कुहासा के कारण सड़कों की वाहनों की रफ्तार धीमी होने के साथ साथ कमी भी आयी है. सड़क पर वाहन की कमी के कारण संन्नाटा पसरा रहता है. इधर जिला प्रशासन द्वारा अब तक कहीं अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. मोनू कुमार, नवीन गोयनका ,शिवा तुलस्यान आदि लोगों ने जिला प्रशासन से चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है. इधर नवीन गोयनका ने बताया कि ठंड के कारण लोग बीमार पड़ने लगे है. लेकिन सड़क पर रहने वाले लोगों के बीच प्रशासन द्वारा अब तक गरम कपड़ा का वितरण नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version