पर्यटन स्थलों पर जुटे लोग, साथ मिल बांटीं खुशियां

गोगरी : नये साल में शुक्रवार को अनुमंडल क्षेत्र का पिकनिक स्पॉट गुलजार रहा. नववर्ष का स्वागत करने यहां बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. मौसम ने भी लोगों का खूब साथ दिया. दिन भर बादलों के बीच सूर्य भगवान भी लुकाछुपी का खेल खेलते रहे. इस मौसम का मजा पिकनिक मनाने वालों ने भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 1:01 AM
गोगरी : नये साल में शुक्रवार को अनुमंडल क्षेत्र का पिकनिक स्पॉट गुलजार रहा. नववर्ष का स्वागत करने यहां बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. मौसम ने भी लोगों का खूब साथ दिया. दिन भर बादलों के बीच सूर्य भगवान भी लुकाछुपी का खेल खेलते रहे. इस मौसम का मजा पिकनिक मनाने वालों ने भी खूब उठाया.
फिल्मी गानों पर थिरके युवा
गुनगुनी धूप में लोगों के पांव खुद-ब खुद थिरकने लगते. हर उम्र और हर वर्ग के लोग नए साल के उल्लास में डूबे हुए थे. कहीं फिल्मी गानों पर लोग थिरक रहे थे तो कहीं डिस्को और कहीं नागपुरी -भोजपुरी गानों की धुन पर लोग झूम रहे थे. सभी के चहरे पर नय साल की उम्मीदें और नया जोश देखते ही बन रहा था. और सभी के मुख से एक ही स्वर निकल रहा था हैप्पी न्यू ईयर…हैप्पी न्यू ईयर…
बहुत से लोग पहुंचे मंदिरों में
गोगरी के प्रमुख पर्यटन स्थल जीएन बांध, पितौंझिया बहियार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भारी भीड़ रही. स्थानीय लोगों ने भरतखंड के बाबन कोठरी तिरपन द्वार,अगुवानी घाट,जीएन बांध समेत निकटवर्ती स्थानों में पिकनिक का आनंद उठाया. इसके अलावा जीएन बांध में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. ज्यादातर लोगों ने साल के पहले दिन की शुरूआत पूजा – पाठ से की. सुबह से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. इसमें बच्चे भी पीछे नहीं थे.

Next Article

Exit mobile version