क्वार्टर फाइनल मैच आज
क्वार्टर फाइनल मैच आज खगड़िया. स्थानीय जेएनकेटी स्टेडियम के खेल मैदान में जिला क्रिकेट लीग मैच का क्वार्टर फाइनल मैच रविवार से खेला जायेगा. जिला क्रिकेट संघ के सचिव सदानंद प्रसाद ने बताया कि रविवार को क्वार्टर फाइनल मैच का पहला मुकाबला डीसीसी गोगरी बनाम कोसी कॉलेज के साथ खेला जायेगा. उन्होंने कहा कि क्वार्टर […]
क्वार्टर फाइनल मैच आज खगड़िया. स्थानीय जेएनकेटी स्टेडियम के खेल मैदान में जिला क्रिकेट लीग मैच का क्वार्टर फाइनल मैच रविवार से खेला जायेगा. जिला क्रिकेट संघ के सचिव सदानंद प्रसाद ने बताया कि रविवार को क्वार्टर फाइनल मैच का पहला मुकाबला डीसीसी गोगरी बनाम कोसी कॉलेज के साथ खेला जायेगा. उन्होंने कहा कि क्वार्टर फाइनल मैच में कुल आठ टीमों ने अपना स्थान सुनिश्चित कर रखा था. कुल आठ टीमों में डीसीसी गोगरी, कोसी कॉलेज ,हाजीपुर, जूनियर बाइ सीसीए ,एमसीसी, बाइसीसी,एससीसी , एनसीसी की टीम क्वार्टर फाइनल का मुकाबला खेलेगी. वहीं स्टेडियम के मैदान को समतल बनाया जा रहा है. जबकि क्रिकेट पिच को क्यूरेटर के द्वारा तैयार किया गया है.मैच को लेकर विभिन्न टीम के खिलाड़ी मैदान में शनिवार को अभ्यास करते देखे गये. मैच को लेकर युवा खिलाड़ी सहित खेल प्रेमी भी उत्साहित देखे जा रहे है.