profilePicture

डीडीसी पर नहीं हुआ आरोप गठित

निर्वाचन आयोग ने आरोप गठित करने का दिया था निर्देशप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 1:07 AM

निर्वाचन आयोग ने आरोप गठित करने का दिया था निर्देश

चुनाव अवधि के दौरान भाजपा पर की थी टिप्पणी
जांच कमेटी ने डीडीसी को माना था दोषी
आरोप गठित नहीं किये जाने से उठ रहे है कई सवाल
खगड़िया : डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी के विरुद्ध आरोप गठित कर विभागीय कार्रवाई होनी थी. डीडीसी पर निर्वाचन आयोग ने आरोप गठित करने का निर्देश डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दिया था. आयोग के आदेश के बावजूद डीडीसी पर आरोप प्रपत्र (क) गठित कर राज्य स्तर पर नहीं भेजा गया. इस कारण इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई आरंभ नहीं हो पायी.
मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव के दौरान लक्ष्मण रेखा लांंघने (अपनी सीमा) केे आरोप में डीडीसी पर आरोप गठित करने के साथ साथ आठ नवंबर को होने वाली मतगणना से इन्हें अलग रखने का निर्देश जारी किया था. सूत्र के मुताबिक डीडीसी को मतगणना कार्य से तो अलग कर दिया गया, लेकिन अब तक इनके विरुद्ध जिला स्तर से प्रपत्र (क) गठित कर राज्य स्तर पर नहीं भेजा गया. इससे कई सवाल उठने लगे हैं.
सवाल यह उठ रहा है कि आखिर किसके दबाव में डीडीसी पर आरोप गठित नहीं किया जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग ने भाजपा के चुनाव सेल पटना के संयोजक प्रशांत कुमार वर्मा की शिकायत पर डीडीसी के विरुद्ध पहले मामले की जांच करने तथा आरोप सत्य पाये जाने के बाद इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई आरंभ करने के लिए प्रपत्र (क) गठित कर सामान्य प्रशासन विभाग में भेजने का निर्देश जारी किया था.
डीएम ने भेजी थी रिपोर्ट : जांच रिपोर्ट में आरोप सत्य पाये जाने के बाद डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चार नवंबर को जांच रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी थी. इस पर आयोग ने डीडीसी पर अनुशासनिक कार्रवाई आरंभ करने के लिए प्रपत्र (क) गठित करने के लिए राज्य स्तर पर भेजने का निर्देश दिया था.

Next Article

Exit mobile version