बोरा खोला, तो निकला कुत्ते का शव
बोरा खोला, तो निकला कुत्ते का शवगोगरी. प्रखंड के मुश्कीपुर मलिया गांव में बोरा में शव होने के अफवाह पर पुलिस रविवार को मौके पर पहुंची और बोरा खोला, तो उसमें कुत्ते का शव मिला. पांच दिन पूर्व गांव में एक कुत्ते की मौत हो गयी थी. इसके बाद ग्रामीणों ने कुत्ते के शव को […]
बोरा खोला, तो निकला कुत्ते का शवगोगरी. प्रखंड के मुश्कीपुर मलिया गांव में बोरा में शव होने के अफवाह पर पुलिस रविवार को मौके पर पहुंची और बोरा खोला, तो उसमें कुत्ते का शव मिला. पांच दिन पूर्व गांव में एक कुत्ते की मौत हो गयी थी. इसके बाद ग्रामीणों ने कुत्ते के शव को बोरा में बंद कर कुएं में फेंक दिया. कुत्ता सड़ने के बाद दुर्गंध देने लगा. वहां से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने हड्डियां देखकर इसमें शव होने की संभावना जतायी. यह बात धीरे धीरे गांव में फैल गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच बोरी को खुलवायी, तो बोरा में कुत्ते का कंकाल मिला.