वत्तिरहित शक्षिक संघ ने की बैठक

वित्तरहित शिक्षक संघ ने की बैठकमहेशखूंट. बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक रेशमा रामरूप रामवती बालिका उच्च विद्यालय गोछारी में रविवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता नरेश प्रसाद सिंह व मंच संचालन नरेश प्रसाद चौरसिया ने किया. संघ के प्रदेश महासचिव शंभु कुमार सिंह ने कहा कि वित्तरहित शिक्षकाें को अपने अधिकार के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 10:21 PM

वित्तरहित शिक्षक संघ ने की बैठकमहेशखूंट. बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक रेशमा रामरूप रामवती बालिका उच्च विद्यालय गोछारी में रविवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता नरेश प्रसाद सिंह व मंच संचालन नरेश प्रसाद चौरसिया ने किया. संघ के प्रदेश महासचिव शंभु कुमार सिंह ने कहा कि वित्तरहित शिक्षकाें को अपने अधिकार के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है. तभी समस्या का समाधान होना संभव है. उन्होंने सरकार के द्वारा वित्तरहित विद्यालयों के शिक्षक के प्रति उठाये कदम की भी जानकारी दी. कार्यक्रम की शुरुआत रेशमा रामरूप रामवती चौरसिया बालिका उच्च विद्यालय गौछारी की छात्रा ने स्वागत गान गाकर किया. बैठक में समय पर अनुदान की राशि नहीं मिलना व अनुदान कि राशि के नाम पर अधिकारी द्वारा विभिन्न प्रकार की जांच कराना तथा बोर्ड ऑफिस से कागजात गायब हो जाने पर भी चर्चा की गयी. बैठक के दौरान जिला स्तरीय संघ के लिए चुनाव किया गया. जिसमें सर्वसम्मती से संघ के संरक्षक सुदर्शन कुमार, जिलाध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह, कार्यकारणी अध्यक्ष मुरलीधर प्रसाद, जिला सचिव दीपक कुमार, उपध्यक्ष राम विलास सिंह, वीरेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव संजीव कुमार सुमन, कोषाध्यक्ष हरवेन्द्र कुमार गुप्ता आदि का चयन किया गया. मौके पर विष्णुदेव साह, राजीव रंजन, शशि शेखर झा, राधकृष्ण कुमार ने संघ के मजबूती व एकता पर बल दिया.

Next Article

Exit mobile version