चोरी के भैंस के साथ दो गिरफ्तार
चोरी के भैंस के साथ दो गिरफ्तार बेलदौर. पुलिस ने चोरी के दो भैस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक ढांढ़ी गांव के शंभु यादव के दो भैंस को चोरों ने चुरा लिया. चोरी की गई भैंस को चोरों ने पिकअप भान में लादकर रविवार को बिहारीगंज के मवेशी हाट […]
चोरी के भैंस के साथ दो गिरफ्तार बेलदौर. पुलिस ने चोरी के दो भैस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक ढांढ़ी गांव के शंभु यादव के दो भैंस को चोरों ने चुरा लिया. चोरी की गई भैंस को चोरों ने पिकअप भान में लादकर रविवार को बिहारीगंज के मवेशी हाट में चोरों ने बेचने की असफल कोशिश की.चोरी की भैंस होने की सूचना पर पुलिस ने चोरी के दोनों भैंस एवं चोढ़ली गांव के भैंस चोर जुबेर मुबारक एवं पिकअप भान के चालक कर्णा बासा निवासी विंदेश्वरी शर्मा को पिकअप भान एवं एक बाईक के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष कपिलदेव कुमार ने बताया कि पशुपालक के शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.