राजद के राज्य डेलीगेट चयनित

राजद के राज्य डेलीगेट चयनित खगडि़या/परबत्ता. जिले में राष्ट्रीय जनता दल के पुनर्गठन को अंतिम रूप दिया जा रहा है. दल के आंतरिक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिये राजद के विभिन्न पदों पर डेलीगेटों का मनोनयन कर दिया गया है. राजद के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि राज्य डेलीगेट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 10:21 PM

राजद के राज्य डेलीगेट चयनित खगडि़या/परबत्ता. जिले में राष्ट्रीय जनता दल के पुनर्गठन को अंतिम रूप दिया जा रहा है. दल के आंतरिक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिये राजद के विभिन्न पदों पर डेलीगेटों का मनोनयन कर दिया गया है. राजद के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि राज्य डेलीगेट के लिये जिले के चारों विधानसभाक्षेत्र से एक एक कार्यकर्ता का नाम चयनित कर राज्य ईकाई को भेजा गया है. जिसमें खगडि़या विधानसभाक्षेत्र से पूर्व लोक अभियोजक चन्द्रदेव प्रसाद यादव, परबत्ता से उप प्रमुख मो फिरोज आलम, बेलदौर से पूर्व मुखिया जयकिशोर यादव तथा अलौली से डॉ अवधेश कुमार यादव को राज्य डेलीगेट बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version