रिटायर्ड प्रधानाध्यापक समिति को सौपेंगे त्यागपत्र

रिटायर्ड प्रधानाध्यापक समिति को सौपेंगे त्यागपत्र मामला सेवानिवृत्ति की उम्र पार करने के बाद प्रधानाध्यापक की कुरसी पर जमे रहने काफोटो है 6 मेंकैप्सन- बैठक करते निगरानी समिति के सदस्य प्रतिनिधि, चौथमप्रखंड के मालपा गांव के वित्तरहित उच्च विद्यालय में सेवानिवृत्ति की उम्र पार करने के बाद भी प्रधानाध्यापक की कुरसी पर बने रहने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 10:21 PM

रिटायर्ड प्रधानाध्यापक समिति को सौपेंगे त्यागपत्र मामला सेवानिवृत्ति की उम्र पार करने के बाद प्रधानाध्यापक की कुरसी पर जमे रहने काफोटो है 6 मेंकैप्सन- बैठक करते निगरानी समिति के सदस्य प्रतिनिधि, चौथमप्रखंड के मालपा गांव के वित्तरहित उच्च विद्यालय में सेवानिवृत्ति की उम्र पार करने के बाद भी प्रधानाध्यापक की कुरसी पर बने रहने के विवाद को लेकर रविवार को विद्यालय परिसर में निगरानी समिति सहित ग्रामीण एवं अभिभावकों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रखंड प्रमुख नरेश प्रसाद बादल ने की. बैठक में अवैध रूप से प्रधानाध्यापक के कुरसी पर जमे वीरेंद्र प्रसाद पर ग्रामीण परिवारवाद, राशि की लूट-खसौट एवं तीन महीने से विद्यालय में पठन पाठन ठप रहने का आरोप लगा रहे थे. बैठक में प्रधानाध्यापक की गैर कानूनी हरकत एवं साजिश के तहत 2001 में रात्रि प्रहरी के पद पर महज 17 वर्ष की उम्र में बहाल अपने पुत्र विनय कुमार निराला को प्रधानाध्यापक की कुरसी सौंपने का मामला प्रकाश में आया. बैठक में निगरानी समिति के अध्यक्ष नरेश यादव, सहित 11 सदस्यों में उपेंद्र प्रसाद गुप्ता, मनोरंजन प्रसाद, विद्यापति कुमार, ललन प्रसाद रंजन, यशपाल सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि अगले रविवार को आमसभा में प्रधानाध्यापक अपना त्यागपत्र एवं पूर्ण प्रभार समिति को सौपेंगे. आमसभा में नये प्रधानाध्यापक का चयन एवं विद्यालय संचालन के तौर तरीके पर विचार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version