गोयठा ठोकने के काम आ रहा वाचनालय
गोयठा ठाेकने के काम आ रहा वाचनालय फोटो है.7 में कैप्सन. वाचनालय का हाल.प्रतिनिधि, अलौलीप्रखंड क्षेत्र के बहादुर पंचायत में ग्रामीण छात्र के पठन पाठन के लिए विधायक योजना से बनाये गये वाचनालय अब गोयठा सुखाने का काम आ रहा है. विधायक मद से पूर्व में बनाये गये वाचनालय का उपयोग भूसा रखने तथा दिवाल […]
गोयठा ठाेकने के काम आ रहा वाचनालय फोटो है.7 में कैप्सन. वाचनालय का हाल.प्रतिनिधि, अलौलीप्रखंड क्षेत्र के बहादुर पंचायत में ग्रामीण छात्र के पठन पाठन के लिए विधायक योजना से बनाये गये वाचनालय अब गोयठा सुखाने का काम आ रहा है. विधायक मद से पूर्व में बनाये गये वाचनालय का उपयोग भूसा रखने तथा दिवाल पर गोयठा सूखाने के काम आ रहा है. पूर्व मुखिया नंदकिशोर केसरी, मुखिया शोभा देवी ने बताया कि 20 वर्ष पूर्व विधायक योजना से वाचनालय का निर्माण कराया गया था, लेकिन निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया. ग्रामीण टुनटुन पासवान ने बताया कि वाचनालय का दूरुपयोग किया जा रहा है. अंदर भूसा रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण युवा चंदा इकट्ठा कर वाचनालय का जिर्णोंद्धार करेंगे.इस संबंध में बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि अब तक उन्हें जानकारी नहीं थी. वे संबंधित मामले की जांच करेंगे.