डीलर के विरोध में सड़क जाम किया

चौथम : डीलर के मनमानी के विरोध में रविवार को थाना क्षेत्र के एनएच 107 पर जय प्रभा नगर के समीप आक्रोशित लाभार्थियों ने सड़क जाम कर दिया . जाम लगभग दो घंटे तक लगी रही. एनएच जाम रहने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलने पर पहुंचे चौथम सीओ निशांत कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 1:28 AM

चौथम : डीलर के मनमानी के विरोध में रविवार को थाना क्षेत्र के एनएच 107 पर जय प्रभा नगर के समीप आक्रोशित लाभार्थियों ने सड़क जाम कर दिया . जाम लगभग दो घंटे तक लगी रही. एनएच जाम रहने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलने पर पहुंचे चौथम सीओ निशांत कुमार व थानाध्यक्ष शशि कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम को हटवाया.

ग्रामीणों ने की सीओ से शिकायत : पूर्वी बोरने पंचायत के ग्रामीण चंदन कुमार, नीतू देवी, अजीत कुमार, काजल कुमारी, विकास पटेल, अजीत पटेल, जीतेंद्र आदि लोगों ने सीओ को बताया कि पूर्वी बोरने के डीलर नीलम देवी के पुत्र सत्यम उर्फ टुनटुन द्वारा लाभार्थियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है.
ग्रामीणों ने बताया कि डीलर द्वारा वजन कम व अधिक रेट की वसूली की जाती है. विरोध करने पर डीलर के पुत्र द्वारा मारपीट व अभद्र व्यवहार किया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि डीलर द्वारा किरासन तेल का वितरण सोनवर्षा घाट व गेहूं , चावल का वितरण जय प्रभा नगर में किया जाता है.
डीलर के इस मनमानी से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी होती है. सीओ निशांत कुमार ने सड़क पर उतरे ग्रामीणों को डीलर के विरुद्ध कार्रवाई का भरोसा दिया. सीओ ने बताया कि जल्द ही उक्त डीलर के विरुद्ध लगे आरोप की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version