युवक की मौत, दो लोग घायल

मृत युवक रामपुर अलौली का रहने वाला था दोनों घायल युवक रौन के निवासी, एक रेफर ग्रामीणों के सहयोग से घायल को लाया गया अस्पताल खगड़िया : मोरकाही थाना क्षेत्र के खगड़िया अलौली पथ पर रविवार को चातर लचका पुल के समीप दो मोटर साइकिल की आमने सामने हुई टक्कर में एक युवक की मौत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 1:29 AM

मृत युवक रामपुर अलौली का रहने वाला था

दोनों घायल युवक रौन के निवासी, एक रेफर
ग्रामीणों के सहयोग से घायल को लाया गया अस्पताल
खगड़िया : मोरकाही थाना क्षेत्र के खगड़िया अलौली पथ पर रविवार को चातर लचका पुल के समीप दो मोटर साइकिल की आमने सामने हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार दो युवक घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल एक युवक का प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार अलौली रामपुर निवासी अशोक प्रसाद सिंह का 25 वर्षीय पुत्र पिंकू कुमार खगड़िया से अलौली जा रहा था. वहीं अलौली की ओर से बाइक से खगड़िया आ रहे रौन गांव निवासी सिकंदर महतो के 22 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार व हरेराम महतो के पुत्र राजेश कुमार की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गयी.
इस दुर्घटना में पिंकू की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से घायल दोनों युवकों को सदर अस्पताल लाया गया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद पप्पू को रेफर कर दिया गया. इधर मोरकाही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
पिंकू के अचानक मौत की सूचना मिलने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. मृत पिंकू के भाई रिंकू भाई की मौत की सूचना मिलने से बार-बार अचेत हो जा रहे थे. वहीं बहन व मां का भी रो रो कर बुरा हाल हो रहा था. बार बार वह मूर्छित हो रही थीं. लोग उसे सात्वंना दे रहे थे. मां राधा देवी व बहन रीना देवी शव को देखते ही चीत्कार उठती थीं. अस्पताल में पहुंचे लोगों की भी आंखे नम हो गयी थीं.

Next Article

Exit mobile version