एमओ ने किया पूर्वी बोरने के डीलर को तलब चौथम. प्रखंड के पूर्वी बोरने डीलर नीलम देवी द्वारा उपभोक्ताओं के साथ किये जा रहे अभद्र व्यवहार से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बीते रविवार को एनएच 107 को जय प्रभा नगर के समीप जाम कर दिया था. सड़क जाम करने के बाद आक्रोशित लोगों को सीओ ने समझा बुझा कर शांत कराया और जाम हटवाया. उक्त घटना के बाद सोमवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जीवन कुमार मिश्र ने पूर्वी बोरने के डीलर नीलम देवी को तलब किया है. एमओ ने ग्रामीणों द्वारा लगाये गये आरोप की जानकारी ली. ग्रामीणों ने एमओ को बताया कि डीलर नीलम देवी द्वारा खाद्यान्न का वितरण मध्य बोरने पंचायत में किया जाता है. जबकि किरासन तेल का वितरण पूर्वी बोरने में किया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि खाद्यान्न उठाव के लिए कठमारा, सोनवर्षा सहित कई गांव के लोग को चार किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है. जबकि नियम है डीलर का गोदाम पोषक क्षेत्र में रहना चाहिए. ग्रामीणों की बात सुन एमओ ने डीलर को तलब करते हुए जवाब मांगा है.
एमओ ने किया पूर्वी बोरने के डीलर को तलब
एमओ ने किया पूर्वी बोरने के डीलर को तलब चौथम. प्रखंड के पूर्वी बोरने डीलर नीलम देवी द्वारा उपभोक्ताओं के साथ किये जा रहे अभद्र व्यवहार से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बीते रविवार को एनएच 107 को जय प्रभा नगर के समीप जाम कर दिया था. सड़क जाम करने के बाद आक्रोशित लोगों को सीओ ने […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है