10 प्रतिशत डीडीओ ने ही सौंपी सूची
10 प्रतिशत डीडीओ ने ही सौंपी सूची खगड़िया. जिले के 90 प्रतिशत निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी अधीनस्थ कर्मियों की सूची जिला कार्यालय में सौंपने में उदासीन रहे है. संपत्ति के ब्योरे जमा करने से पूर्व जिले के सभी निकासी एवं ब्ययन पदाधिकारी को 31 दिसंबर तक अपने अपने अधीनस्थ कर्मियों की सूची सौंपने का निर्देश […]
10 प्रतिशत डीडीओ ने ही सौंपी सूची खगड़िया. जिले के 90 प्रतिशत निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी अधीनस्थ कर्मियों की सूची जिला कार्यालय में सौंपने में उदासीन रहे है. संपत्ति के ब्योरे जमा करने से पूर्व जिले के सभी निकासी एवं ब्ययन पदाधिकारी को 31 दिसंबर तक अपने अपने अधीनस्थ कर्मियों की सूची सौंपने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया था. सूत्र के मुताबिक अब तक मात्र आधे दर्जन डीडीओ ने ही कर्मियों की सूची सौंपी है. जबकि इस जिले में डीडीसी की संख्या 153 है.