बाल संसद की बैठक में स्वच्छता पर की गयी चर्चा

बाल संसद की बैठक में स्वच्छता पर की गयी चर्चा फोटो है 8 मेंकैप्सन- बाल संसद में उपस्थित बच्चे प्रतिनिधि, खगड़ियास्थानीय बापू मध्य विद्यालय बलुआही में सोमवार को बाल संसद के सदस्यों की बैठक संसद भवन में हुई. जिसकी अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने की. उन्होंने विद्यालय में बाल सांसदों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 9:39 PM

बाल संसद की बैठक में स्वच्छता पर की गयी चर्चा फोटो है 8 मेंकैप्सन- बाल संसद में उपस्थित बच्चे प्रतिनिधि, खगड़ियास्थानीय बापू मध्य विद्यालय बलुआही में सोमवार को बाल संसद के सदस्यों की बैठक संसद भवन में हुई. जिसकी अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने की. उन्होंने विद्यालय में बाल सांसदों की महता पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के विकास, स्वच्छता , जल, पर्यावरण आदि के महत्व पर विशेष बल दिया. वहीं प्रधानाध्यापक चंद्रमणि मिश्र ने बाल सांसदों को आश्वस्त करते हुए कहा कि यदि राशि की कमी होती है तो शिक्षा समिति द्वारा सहयोग राशि के माध्यम से राशि उपलब्ध करायी जायेगी. जबकि बाल संसद की बैठक में गणतंत्र दिवस की तैयारी पर चर्चा करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर झांकी निकाली जायेगी. वहीं विद्यालय की स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि 20 जनवरी से 25 जनवरी तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर विद्यालय परिसर को स्वच्छ बनायाा जायेगा. पुस्तकालय में नयी पुस्तकों के क्रय पर भी चर्चा की गयी. मौके पर प्रधानमंत्री निकेता कुमारी,उपप्रधानमंत्री हैमजा तौकिर, कार्यालय मंत्री रवि कुमार रुद्र , जल एवं कृषि मंत्री शत्रुध्न कुमार, उप जल एवं कृषि मंत्री अमृता कुमार, फरहान तौकिर, मोनू निशांत , औचल कुमारी, अंकित राज आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version