आंगनबाड़ी केंद्र में भूसा भर कर लगाया तालफोटो. 12कैप्सन. सामुदायिक भवन पर कब्जे के बाद का हाल (फाइल फोटो )-दबंगई .गोगरी प्रखंड के वासुदेवपुर पंचायत स्थित सामुदायिक केंद्र में दबंगों ने मारा ताला -जांच को पहुंची महिला पर्यवेक्षिका को दबंगों का दो टूक जवाब, नहीं खालेंगे ताला -2004 से संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन पर आफत, भटक रही सेविका -केंद्र संचालन में आ रही बाधा की जांच के लिए सीडीपीओ को नहीं मिली फुरसत -दस दिन पूर्व सेविका ने सीडीपीओ को आवेदन देकर दी थी पूरे प्रकरण की सूचना -कब्जा जमाये लोगों के आगे महिला पर्यवेक्षिका विवश, दूंगी पूरी रिपोर्ट -सरकारी दर 200 रुपये में नहीं मिल रहे भवन, कई दिनों से संचालन बंद ———————-सामुदायिक भवन पर कब्जा की शिकायत के बाद महिला पर्यवेक्षिका को जांच के लिए भेजा गया है. अगर दबंग सामुदायिक भवन का ताला नहीं खोल रहें हैं, तो बरामदे पर ही केंद्र का संचालन करवाया जायेगा. – मधु प्रियदर्शिनी, सीडीपीओ, गोगरी —————-वासुदेवपुर में जांच के लिए जाने पर सामुदायिक भवन पर कब्जा जमाये लोगों ने कहा कि यहां पर केंद्र का संचालन नहीं होने देंगे. दबंगों के फरमान के बाद भाड़ा के भवन की खोज की जा रही है. लेकिन, सरकार 200 रुपये भाड़ा देती है. यहां 1000 रुपये में बरामदा मिल रहा है. पूरी रिपोर्ट सीडीपीओ को सौंपी जायेगी. – प्रतिमा कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका —————–प्रतिनिधि, खगड़ियागोगरी अनुमंडल के वासुदेवपुर पंचायत में सामुदायिक भवन पर कब्जे के बाद उसमें संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे भटक रहे हैं. दस दिन पूर्व ही केंद्र संख्या 146 की सेविका माला देवी ने सीडीपीओ को आवेदन देकर पूरे प्रकरण की जानकारी दे दी है. लेकिन, सीडीपीओ मधु प्रियदर्शिनी को अभी तक जांच की फुरसत नहीं मिली है. इधर, केंद्र बंद रहने के बाद पहुंची महिला पर्यवेक्षिका प्रतिमा कुमारी को कब्जा जमाये लोगों ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि किसी भी हाल में यहां आंगनबाड़ी केंद्र नहीं चलने देंगे. आंगनबाड़ी केंद्र में केंद्र का संचालन नहीं भूसा गोइठा रखा जायेगा. दबंगों के इस फरमान के बाद बेबस महिला पर्यवेक्षिका ने कहा कि पूरी रिपोर्ट सीडीपीओ को सौंपी जायेगी. इधर, यह स्थिति बीते दस दिनों से हैं लेकिन सीडीपीओ को अभी तक जांच के लिये फुरसत नहीं मिली है. उधर, पूछने पर सीडीपीओ मधु प्रियदर्शिनी ने कहा कि अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं मिली है. महिला पर्यवेक्षिका को कहा गया है कि अगर दबंग सामुदायिक भवन का ताला नहीं खोल रहे हैं तो बरामदे पर ही केंद्र का संचालन करवाना सुनिश्चित करवाये. नहीं खुलेगा सामुदायिक भवन का ताला गोगरी अनुमंडल के वासुदेवपुर पंचायत का यह आंगनबाड़ी केंद्र पर कई बार विवाद हुआ है. हर बार यहां संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 146 पर खतरा मंडराने लगता है. ताजा विवाद तब उत्पन्न हुआ जब 2004 से सामुदायिक भवन में संचालित इस आंगनबाड़ी केंद्र को बंद करने का फरमान जारी कर दिया गया. फिलहाल सामुदायिक केंद्र में जानवर का भूसा व गोइठा रखा हुआ है. दबंगों ने साफ तौर पर कह दिया है कि यहां केंद्र का संचालन नहीं होने देंगे. सेविका के मुताबिक दबंग कहते हैं कि जहां शिकायत करना है कर दो यहां पर केंद्र का संचालन नहीं होगा. इस भवन में भूसा व गोइठा ही रखा जायेगा. बुरी फंसी महिला पर्यवेक्षिका केंद्र संख्या 146 के फेर में महिला पर्यवेक्षिका प्रतिमा कुमारी बुरी फंसी हैं. सीडीपीओ मधु ने सीधे तौर पर महिला पर्यवेक्षिका को कहा है कि हर हाल में केंद्र का संचालन सामुदायिक भवन में ही होना चाहिये. अगर भवन में ताला बंद है तो बरामदे पर केंद्र चालू करवाना सुनिश्चित किया जाये. इधर कब्जा जमाये लोग कह रहे हैं कि यहां किसी भी हाल में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन हीं होने देंगे. दबंगों के फरमान के बीच बेबस महिला पर्यवेक्षिका कहतीं है कि सरकार भवन मद में 200 रुपये भाड़ा देती है. अब इतने में लोग बरामदा भी नहीं दे रहे हैं. अब इतने ठंड में बरामदे पर केंद्र संचालन का फरमान बच्चों के लिए बड़ी मुसीबत से कम नहीं है.
BREAKING NEWS
आंगनबाड़ी केंद्र में भूसा भर कर लगाया ताल
आंगनबाड़ी केंद्र में भूसा भर कर लगाया तालफोटो. 12कैप्सन. सामुदायिक भवन पर कब्जे के बाद का हाल (फाइल फोटो )-दबंगई .गोगरी प्रखंड के वासुदेवपुर पंचायत स्थित सामुदायिक केंद्र में दबंगों ने मारा ताला -जांच को पहुंची महिला पर्यवेक्षिका को दबंगों का दो टूक जवाब, नहीं खालेंगे ताला -2004 से संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement