गोगरी सीडीपीओ कार्यालय … कब होंगे दर्शन तेरे

गोगरी सीडीपीओ कार्यालय … कब होंगे दर्शन तेरे फोटो. 13,14 कैप्सन. गोगरी सीडीपीओ कार्यालय में दोपहर 11:38 बजे का हाल… मौजूद एक महिला पर्यवेक्षिका व एक सहायक ———————गोगरी बाल विकास परियोजना विभाग कार्यालय में सरकारी टाइम टेबल फेल -खगड़िया से गोगरी आने में अक्सर लेट हो जाती हैं सीडीपीओ मैडम -डीएम के आदेश के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 10:11 PM

गोगरी सीडीपीओ कार्यालय … कब होंगे दर्शन तेरे फोटो. 13,14 कैप्सन. गोगरी सीडीपीओ कार्यालय में दोपहर 11:38 बजे का हाल… मौजूद एक महिला पर्यवेक्षिका व एक सहायक ———————गोगरी बाल विकास परियोजना विभाग कार्यालय में सरकारी टाइम टेबल फेल -खगड़िया से गोगरी आने में अक्सर लेट हो जाती हैं सीडीपीओ मैडम -डीएम के आदेश के बाद भी जिला मुख्यालय में बना है कई अधिकारियों का बसेरा -खगड़िया टू गोगरी हो रही ड्यूटी के कारण सीडीपीओ कार्यालय का हाल बुरा -टावर लोकेशन से अधिकारियों की करतूत की खुल सकती है पोल -कागज पर चल रहा निरीक्षण का खेल, आंगनबाड़ी केंद्रों संचालन में मनमानी जारी -आंगनबाड़ी केंद्रों पर गड़बड़ी पर पैनी नजर रखी जा रही है. केंद्रों के निरीक्षण में कोताही की बात गलत है. खगड़िया से आकर गोगरी में ड्यूटी करने की बात भी झूठी है. – मधु प्रियदर्शिनी, सीडीपीओ, गोगरी ————-प्रतिनिधि, खगड़ियागोगरी अनुमंडल स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में सरकारी टाइम टेबल कोई मायने नहीं रखते हैं. यहां कब होंगे दर्शन तेरे वाली स्थिति रहने से आंगनबाड़ी केंद्रों कें संचालन ठीक -ठाक नहीं हैं. इधर, डीएम साकेत कुमार के कड़े निर्देश से बेखबर कई अधिकारियों ने अभी भी जिला मुख्यालय में ही अपना डेरा बना रखा है. लिहाजा खगडि़या टू कार्यालय जाने में अधिकारियों को अक्सर लेट हो जा रहा है. अगर इन अधिकािारयों के टावर लोकेशन लिया जाये तो सारी चोरी पकड़ी जा सकती है. —————-दो बजे लेट नहीं, तीन बजे भेंट नहींगोगरी अनुमंडल मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना विभाग की बात ही निराली है. यूं तो अधिकांश प्रखंडों में स्थित सीडीपीओ कार्यालय की स्थिति किसी से छुपी नहीं है. लेकिन गोगरी में हाल कुछ ज्यादा ही खराब है. कार्यालय सूत्रों के मुताबिक सीडीपीओ हो या महिला पर्यवेक्षिका सबका अपना टाइम टेबल है. जिला मुख्यालय से आने के कारण स्थिति कुछ ज्यादा ही विकट हो गयी है. बताया जाता है कि कई महिला पर्यवेक्षिका भी जिला मुख्यालय से गोगरी जाकर ड्यूटी कर रही हैं. ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कितनी मुस्तैदी से हो रही है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. हालांकि सीडीपीओ मधु प्रियदर्शिनी कहतीं है कि दो बजे तक क्षेत्र भ्रमण के बाद सभी नियमित रुप से कार्यालय आते हैं.

Next Article

Exit mobile version