आगामी 9 जनवरी को होगी नवोदय की प्रवेश परीक्षा

आगामी 9 जनवरी को होगी नवोदय की प्रवेश परीक्षा कदाचार मुक्त संचालित होगी नवोदय की प्रवेश परीक्षा : डीइओफोटो है 2 व 3 में कैप्सन- समीक्षा करते डीइओ व उपस्थित अधिकारी प्रतिनिधि, खगड़ियाआगामी नौ जनवरी को होने वाली नवोदय की परीक्षा को लेकर डीइओ डॉ ब्रज किशोर सिंह ने मंगलवार को समीक्षा की. उन्होंने कदाचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 8:59 PM

आगामी 9 जनवरी को होगी नवोदय की प्रवेश परीक्षा कदाचार मुक्त संचालित होगी नवोदय की प्रवेश परीक्षा : डीइओफोटो है 2 व 3 में कैप्सन- समीक्षा करते डीइओ व उपस्थित अधिकारी प्रतिनिधि, खगड़ियाआगामी नौ जनवरी को होने वाली नवोदय की परीक्षा को लेकर डीइओ डॉ ब्रज किशोर सिंह ने मंगलवार को समीक्षा की. उन्होंने कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए संबंधित अधिकारी व प्रधानाध्यापक को कई निर्देश दिये. समीक्षा के दौरान नवोदय विद्यालय सोनवर्षा की प्राचार्या विजया लक्ष्मी मिश्रा, परीक्षा प्रभारी धनश्याम मिश्रा, भवेंद्र प्रसाद, अमूल्य कुमार वर्मा एवं सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक डॉ अमोद कुमार उपस्थित थे. डीइओ श्री सिंह ने बताया कि इस वर्ष प्रवेश परीक्षा के लिए जेएनकेटी इंटर विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिसमें कुल 1061 परीक्षार्थी भाग लेंगे. उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीइओ ने बताया कि इस बार परीक्षार्थी प्रश्न पत्र पुस्तिका घर ले जा सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version