नगर सभापति ने किया नियोजन पत्र वितरित
नगर सभापति ने किया नियोजन पत्र वितरित फोटो है 17 मेंकैप्सन- नियोजित पत्र वितरित करते नगर सभापति मनोहर कुमार यादवखगड़िया. स्थानीय नगर परिषद कार्यालय सभा कक्ष में मंगलवार को नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने नियोजन पत्र का वितरण किया. नगर सभापति ने बताया कि एक से पांच वर्ग कक्ष तक के लिए दो अभ्यर्थी […]
नगर सभापति ने किया नियोजन पत्र वितरित फोटो है 17 मेंकैप्सन- नियोजित पत्र वितरित करते नगर सभापति मनोहर कुमार यादवखगड़िया. स्थानीय नगर परिषद कार्यालय सभा कक्ष में मंगलवार को नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने नियोजन पत्र का वितरण किया. नगर सभापति ने बताया कि एक से पांच वर्ग कक्ष तक के लिए दो अभ्यर्थी तथा छह से आठ वर्ग तक के लिए एक अभ्यर्थी को नियोजन पत्र दिया गया है. उन्होंने बताया कि एक से पंचम तक के लिए 9 अभ्यर्थी नियोजन पत्र के लिए उपस्थित नहीं हो पाये. जबकि छह से आठ तक के लिए एक अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हो पाये. इसलिए अभ्यर्थी आशियाना प्रवीण को मध्य मकतब हाजीपुर, वसीम अकरम को बापू मध्य विद्यालय बलुआही तथा मो शाहीद हुसैन को मध्य विद्यालय दान टोला के लिए नियोजन पत्र दिया गया है. मौके पर वार्ड पार्षद मो साहब उद्दीन, कुंदन कुमार, रणवीर कुमार, अभिमन्यु सिंह आदि मौजूद थे.