स्लेट के नाम पर हो रही है अवैध वसूली

स्लेट के नाम पर हो रही है अवैध वसूली प्रतिनिधि, गोगरी. बाल विकास परियोजना विभाग तो हमेशा से अधिकारियों व सेविकाओं के लिए सोने का अंडा देने वाली मुरगी साबित होती रही है. चाहे टेक होम वितरण की बात हो या फिर बच्चों के लिए पोषाहार व खिचड़ी कार्यक्रम में तो लूट खसोट मची ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 9:32 PM

स्लेट के नाम पर हो रही है अवैध वसूली प्रतिनिधि, गोगरी. बाल विकास परियोजना विभाग तो हमेशा से अधिकारियों व सेविकाओं के लिए सोने का अंडा देने वाली मुरगी साबित होती रही है. चाहे टेक होम वितरण की बात हो या फिर बच्चों के लिए पोषाहार व खिचड़ी कार्यक्रम में तो लूट खसोट मची ही है. लेकिन बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध कराये गये स्टेल में भी लूट खसोट जारी है. अन्य योजनाओं की तरह सेविकाओं के लिए स्लेट वितरण भी कामधेनु की तरह साबित हो रहा है. केंद्रों में बच्चों के बीच स्लेट वितरण के लिए सेविकाओं द्वारा अवैध उगाही की जा रही है. मुश्कीपुर केंद्र संख्या 151 पर भी ग्रामीणों ने अवैध तरीके से उगाही की शिकायत की है. सीडीपीओ को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि सेविका नीलम कुमारी ने प्रत्येक स्लेट के वितरण में 10 रूपया लिया जा रहा है. ग्रामीण मो सलाउद्दीन, मो झाखो, मो जुबैर आदि ने बताया कि केंद्र से स्लेट लेना काफी मगंहा साबित हो रहा है. बाजार में भी स्लेट 20 रुपए में मिल जाता है. लेकिन जब बिना किसी कीमत पर स्लेट देने की योजना है तो सेविका के द्वारा अवैध उगाही क्यों की जा रही है ? इस संबंध में पूछे जाने पर सेविका नीलम कुमारी ने अवैध उगाही से साफ इनकार कर दिया. वहीं सीडीपीओ के सर्विस नंबर 9431005598 पर कॉल किया गया तो उन्होंने फोन रीसिव नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version