खगड़िया ने सिमरी बख्तियारपुर को 172 रन से हराया

खगड़िया ने सिमरी बख्तियारपुर को 172 रन से हराया प्रतिनिधि, मानसी. शहीद मदन शर्मा 15 दिवसीय टी 20 टूर्नामेंट का चौथा मैच मंगलवार को रेलवे इंडियन क्लब सिमरी बख्तियारपुर बनाम मथुरापुर किक्रेट क्लब खगडि़या के बीच खेला गया.सिमरी बख्तियापुर ने टॉस जीतकर खगडि़या को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. खगडि़या टीम बल्लेबाजी करते ओवर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 9:32 PM

खगड़िया ने सिमरी बख्तियारपुर को 172 रन से हराया प्रतिनिधि, मानसी. शहीद मदन शर्मा 15 दिवसीय टी 20 टूर्नामेंट का चौथा मैच मंगलवार को रेलवे इंडियन क्लब सिमरी बख्तियारपुर बनाम मथुरापुर किक्रेट क्लब खगडि़या के बीच खेला गया.सिमरी बख्तियापुर ने टॉस जीतकर खगडि़या को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. खगडि़या टीम बल्लेबाजी करते ओवर में 6 विकेट पर 279 रन का पहाड़ स्कोर खड़ा कप दिया. टीम की ओर से ओपनर बल्लेबाज चंदन कुमार ने बेहतरीन बैंटिग कर 12 चौका व 10 छक्का जड़ते हुए टुनामेंट में पहला शतक मारकर 109 रन बनाया. वही दूसरे छोड़ पर सोनू कुमार ने साथी खिलाड़ी का साथ देते हुए अर्द्ध शतक लगाकर 55 रन की भुमिका निभायी. खेलने उतरी सिमरी बख्तियारपुर की टीम 13.5 ओवर में सभी विकेट गंवाते हुए 107 रन ही बना सकी. इस तरह मैच हार गयी. मौके पर आयोजक सोनू कुमार द्वारा विजेता टीम के चंदन कुमार को मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया. निर्णायक की भूमिका में अंपायर सनवीर कुमार राउत व राजू कुमार थे. मौके पर राजा कुमार, रंजन कुमार, सौरभ कुमार सहित दर्जनो खेल प्रेमी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version