दशकों से पगडंडी पर चल रहे ग्रामीण
बेलदौर : प्रखंड क्षेत्र के पिरनगरा पंचायत के भखनाबासा के सैकड़ों लोग सड़क के लिए दशकों से तरस रहे हैं. इस बासा के लोगों को मुख्य सड़क आरइओ तक जाने के लिए कोई कच्ची अथवा पक्की सड़क नहीं है. ढाई सौ की आबादी के बसावटों को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क संपर्क योजना के तहत जोड़ने का […]
बेलदौर : प्रखंड क्षेत्र के पिरनगरा पंचायत के भखनाबासा के सैकड़ों लोग सड़क के लिए दशकों से तरस रहे हैं. इस बासा के लोगों को मुख्य सड़क आरइओ तक जाने के लिए कोई कच्ची अथवा पक्की सड़क नहीं है. ढाई सौ की आबादी के बसावटों को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क संपर्क योजना के तहत जोड़ने का दावा ग्रामीणों के लिए हवा हवाई बनी हुई है. सड़क नहीं होने के वजह से इन गांवों में बरात अथवा अन्य उत्सव के मौके पर कोई भी द्रुत सवारी गाड़ी आयोजकों के दरवाजे तक नहीं पहुंच पाती है.
मुख्य सड़क से गांव तक जाने वाली लगभग पांच सौ मीटर लंबी दूरी को ग्रामीण पांव पैदल ही पार करने को मजबूर हैं. सड़क के लिए ग्रामीणों ने अधिकारियों के अलावा सरकार के मुखिया को कई बार आवेदन पत्र देकर इस ओर ध्यान आकृष्ट करवाया. लेकिन समस्या का अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है. ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री को आवेदन देकर इस बासा के लोगों को सड़क की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की है. आवेदन पत्र की एक एक प्रतिलिपि राज्य सरकार के अधिकारियों को भी पंजीकृत डाक भेजा है.