गिरफ्तार अपराधी के पास से दो देशी कट्टा व 14 कारतूस बरामद
योजना बना रहे दो गिरफ्तार समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र के पुसहों गांव के लालो महतो व बेलसंडी गांव के अजय वर्मा चढ़ा पुलिस के हत्थे अलौली : अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी को पुलिस ने थाना क्षेत्र के पड़री पुल के समीप से गुरुवार को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार […]
योजना बना रहे दो गिरफ्तार
समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र के पुसहों गांव के लालो महतो व बेलसंडी गांव के अजय वर्मा चढ़ा पुलिस के हत्थे
अलौली : अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी को पुलिस ने थाना क्षेत्र के पड़री पुल के समीप से गुरुवार को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी के पास से दो देसी कट्टा व 14 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
गिरफ्तार अपराधी की पहचान समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र के पुसो गांव के लालो महतो एवं बेलसंडी गांव के अजय शर्मा के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि लालो महतो के पास से एक देशी कट्टा व 8 जिंदा कारतूस तथा अजय शर्मा के पास से एक देशी कट्टा एवं 6 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी के विरुद्ध बिथान थाना में कई संगीन मामले दर्ज हैं. गुरुवार को दोनों अपराधी अपराध की योजना बना रहे थे. पड़री के पास पुलिस को देखते ही भागने लगे. उसे सशस्त्र बल द्वारा दबोच लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के मोबाइल की जांच की जा रही है.