टेक होम राशन में कीड़ा या साजिश!

खगड़िया : सदर प्रखंड में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के लिये जीविका द्वारा आपूर्ति किये गये टेक होम राशन सवालों के घेरे में है. महिला पर्यवेक्षिका द्वारा विभिन्न केंद्रों पर आपूर्ति किये गये राशन की जांच के दौरान कई चौंकाने वाले सच सामने आये हैं. टेक होम राशन में कीड़ा निकलने के बाद गुणवत्ता पर भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 1:34 AM

खगड़िया : सदर प्रखंड में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के लिये जीविका द्वारा आपूर्ति किये गये टेक होम राशन सवालों के घेरे में है. महिला पर्यवेक्षिका द्वारा विभिन्न केंद्रों पर आपूर्ति किये गये राशन की जांच के दौरान कई चौंकाने वाले सच सामने आये हैं. टेक होम राशन में कीड़ा निकलने के बाद गुणवत्ता पर भी सवाल उठाते हुए सीडीपीओ ने डीपीओ को पत्र भेज कर मार्गदर्शन की मांग की है. फिलहाल जीविका के टेक होम राशन पैकेट के वितरण पर मौखिक रोक लगा हुआ है.

लिहाजा लाभुकों को भटकने की मजबूरी बरकरार है. यह स्थिति सितंबर से लाभुकों को झेलनी पड़ रही है. लेकिन विभाग अभी तक पत्राचार में उलझा हुआ है. इधर, टेक होम राशन पर उठ रहे सवालों के बीच आइसीडीएस विभाग व जीविका आमने सामने हैं. जबकि सेविका शुरू से ही जीविका द्वारा टेक होम राशन आपूर्ति का विरोध कर रही हैं.

आईसीडीएस विभाग व जीविका आमने-सामने : जीविका द्वारा टेक होम राशन सप्लाई के बाद उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले सेविका द्वारा कड़ा विरोध अब महिला पर्यवेक्षिका/सीडीपीओ की जांच मंे टेक होम राशन के पैकेट में गड़बड़ी सामने आने के बाद जीविका व बाल विकास परियोजना विभाग आमने-सामने आ गये हैं. आईसीडीएस विभाग की जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी की बात कही जा रही है.
जबकि जीविका इसे मानने को तैयार नहीं है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि जीविका द्वारा टेक होम राशन की आपूर्ति का आखिर इतना विरोध क्यों हो रहा है?इसके पीछे टेक होम राशन की गुणवत्ता का ख्याल रखना है या फिर परदे के पीछे कुछ और ही खिचड़ी पकायी जा रही है?

Next Article

Exit mobile version