जमालपुर बाजार से हटेगा अतक्रिमण
जमालपुर बाजार से हटेगा अतिक्रमणडीएम ने लिया अतिक्रमण का जायजा, चेताया भीफोटो है 18 में कैप्सन- डीएम के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाते दुकानदार. प्रतिनिधि, गोगरीनगर पंचायत की भूमि, तालाब, पोखर, चारागाह, कब्रिस्तान पर किए जा रहे अतिक्रमण को लेकर प्रशासन का रवैया शनिवार को सख्त दिखा. जिलाधिकारी ने गोगरी सहित पूरे जमालपुर बाजार, बायपास […]
जमालपुर बाजार से हटेगा अतिक्रमणडीएम ने लिया अतिक्रमण का जायजा, चेताया भीफोटो है 18 में कैप्सन- डीएम के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाते दुकानदार. प्रतिनिधि, गोगरीनगर पंचायत की भूमि, तालाब, पोखर, चारागाह, कब्रिस्तान पर किए जा रहे अतिक्रमण को लेकर प्रशासन का रवैया शनिवार को सख्त दिखा. जिलाधिकारी ने गोगरी सहित पूरे जमालपुर बाजार, बायपास रोड में घूमकर अतिक्रमण का जायजा लिया. डीएम ने सड़क सहित अन्य जगहों पर किये गये अतिक्रमणकारियों को जल्द से जल्द अतिमक्रमण हटाने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है, उसे तत्काल स्वयं हटा लें अन्यथा उसे हटाने के लिए सख्त कार्रवाई की जायेगी. साथ ही अवैध कब्जाधारकों से जुर्माना भी वसूला जायेगा. डीएम ने कहा कि अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाया जायेगा. डीएम ने अवैध कब्जा या अतिक्रमण हटाने के बाद पुन: अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.