मानस इंटरनेशनल ने कोसी कॉलेज को दी मात

मानस इंटरनेशनल ने कोसी कॉलेज को दी मात फोटो. 8 व 12 में कैप्सन. कप के साथ विजेता टीम के खिलाड़ी व मौजूद दर्शक ———–वाइसीसी बनाम मानस इंटरनेशनल स्कूल के बीच आज होगा फाइनल मुकाबला प्रतिनिधि, खगड़ियाजेएनकेटी स्टेडियम के खेल मैदान में शनिवार को जिला लीग का दूसरा सेमीफाइनल मैच कोसी कॉलेज बनाम मानस इंटरनेशनल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 9:52 PM

मानस इंटरनेशनल ने कोसी कॉलेज को दी मात फोटो. 8 व 12 में कैप्सन. कप के साथ विजेता टीम के खिलाड़ी व मौजूद दर्शक ———–वाइसीसी बनाम मानस इंटरनेशनल स्कूल के बीच आज होगा फाइनल मुकाबला प्रतिनिधि, खगड़ियाजेएनकेटी स्टेडियम के खेल मैदान में शनिवार को जिला लीग का दूसरा सेमीफाइनल मैच कोसी कॉलेज बनाम मानस इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया. इसमें मानस इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने कोसी कॉलेज को पांच विकेटों से हराकर जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के फाइनल में आखिरकार अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया. मैच के पहले कोसी कॉलेज टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. बल्लेबाजी क्रम में पूरी टीम 19.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर मात्र 49 रनों पर सिमट गये. जवाब में खेलने उत्तरी मानस इंटरनेशनल स्कूल के बल्लेबाज 9.1 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया. कोसी कॉलेज के एक मात्र बल्लेबाज फैयाज ने सर्वाधिक 9 रने बनाये.वहीं मानस इंटरनेशनल स्कूल के बल्लेबाज रामकुमार ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 31 रन बनाये, जबकि कोसी कॉलेज के गेंदबाज मो माज ने 3 विकेट रजनीश व प्रदीप ने क्रमश: 1-1 विकेट अपने नाम किये. मानस इंटरनेशनल स्कूल के गेंदबाज मुकेश व जितेंद्र ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने क्रमश: 4-4 विकेट अपने नाम किये. निर्णायक बिहार राज्य पैनल अंपायर राजीव नंदन सिंह एवं अभय कुमार थे. स्कोरर सचिव तोमर थे. मैच का उद्घाटन समाजसेवी गुड्डू यादव ने किया. रविवार को लीग का फाइनल मैच बाइसीसी बनाम मानस इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला जायेगा. मौके पर जिला क्रिकेट संघ सचिव सदानंद प्रमोद, मनोज कुमार, प्रेमकुमार सहित सैकड़ों खेलप्रेमी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version