काशनगर ने सिंगारपुर को पराजित कर शील्ड पर जमाया कब्जा
काशनगर ने सिंगारपुर को पराजित कर शील्ड पर जमाया कब्जा बेलदौर. सकरोहर के करबोला मैदान में रविवार को खेले गये फाइनल मैंच में काशनगर की टीम ने सिंगारपुर को पराजित कर टूर्नामेंट के शील्ड पर कब्जा जमा लिया. जानकारी के मुताबिक वाईसीसी सकरोहर के तत्वाधान में आयोजित मैच का उद्घाटन लोजपा नेता मिथिलेष कुमार निषाद […]
काशनगर ने सिंगारपुर को पराजित कर शील्ड पर जमाया कब्जा बेलदौर. सकरोहर के करबोला मैदान में रविवार को खेले गये फाइनल मैंच में काशनगर की टीम ने सिंगारपुर को पराजित कर टूर्नामेंट के शील्ड पर कब्जा जमा लिया. जानकारी के मुताबिक वाईसीसी सकरोहर के तत्वाधान में आयोजित मैच का उद्घाटन लोजपा नेता मिथिलेष कुमार निषाद ने किया. टॉस जीत कर काशनगर की टीम ने सिंगारपुर टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. सिंगारपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 98 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जबकि जवाब में उतरी काशनगर की टीम ने 12 ओवर चार गेंद पर 100 रन बनाकर छह विकेट से फाइनल मैच पर कब्जा जमा लिया. विजेता एवं उपविजेता टीम के बीच आयोजकों ने शील्ड के अलावा सांत्वना पुरस्कार का वितरण किया. इस मौके पर पूर्व मुखिया दिनेश सदा, अभिनंदन ठाकुर, अजीत कुमार, प्रकाश कुमार, रामप्रवेश सदा सहित सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे.