चौकीदारों को पढ़ाया कर्तव्यनष्ठिता का पाठ

चौकीदारों को पढ़ाया कर्तव्यनिष्ठता का पाठ फोटो है 23 मेंकैप्सन- उपस्थित चौकीदार. प्रतिनिधि, गोगरीसभी चौकीदार अपने क्षेत्र के एसएचओ होते हैं. उन्हीं के माध्यम से सही जानकारियां ऊपर तक के अधिकारियों को मिलती हैं. अगर चौकीदार द्वारा सही जानकारी दी जाती है और थानाध्यक्ष उस पर सही कार्रवाई नहीं करते हैं, तो तत्काल ही थानाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 9:40 PM

चौकीदारों को पढ़ाया कर्तव्यनिष्ठता का पाठ फोटो है 23 मेंकैप्सन- उपस्थित चौकीदार. प्रतिनिधि, गोगरीसभी चौकीदार अपने क्षेत्र के एसएचओ होते हैं. उन्हीं के माध्यम से सही जानकारियां ऊपर तक के अधिकारियों को मिलती हैं. अगर चौकीदार द्वारा सही जानकारी दी जाती है और थानाध्यक्ष उस पर सही कार्रवाई नहीं करते हैं, तो तत्काल ही थानाध्यक्ष के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें गोगरी एसडीपीओ राजन कुमार सिन्हा ने रविवार को थाना परिसर में थाने के करीब 28 चौकीदारों को कर्तव्यनिष्ठता का पाठ पढ़ाते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि सभी चौकीदार वरदी में रहें. किसी भी घटना की जानकारी वे तत्काल अपने वरीय अधिकारी को दें. एसडीपीओ ने कहा कि जिस क्षेत्र में अवैध शराब की भट्ठियां या जुए का अड्डा चलता हुआ उनके द्वारा पकड़ा जाता है, तो तत्काल ही थानाध्यक्ष उसके विरुद्ध कार्रवाई करेंगे.

Next Article

Exit mobile version