नवनर्विाचित जिलाध्यक्ष का अभिनंदन

नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का अभिनंदन अपडेट में लगाएं————फोटो संख्या 19. संजीव कुमार का किया अभिनंदन.परबत्ता. प्रखंड के बंदेहरा पंचायत में रविवार को पंचायत के मुखिया संजीव कुमार का नागरिक अभिनंदन किया गया. यह आयोजन बीते सप्ताह उनके राजद के निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पहली बार गांव आने पर पंचायत के लोगों ने किया. पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 9:58 PM

नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का अभिनंदन अपडेट में लगाएं————फोटो संख्या 19. संजीव कुमार का किया अभिनंदन.परबत्ता. प्रखंड के बंदेहरा पंचायत में रविवार को पंचायत के मुखिया संजीव कुमार का नागरिक अभिनंदन किया गया. यह आयोजन बीते सप्ताह उनके राजद के निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पहली बार गांव आने पर पंचायत के लोगों ने किया. पंचायत के लोगों ने बंदेहरा चौक से गाजे बाजे के साथ उनका स्वागत किया. नवनिर्वाचित राजद जिलाध्यक्ष सह मुखिया संजीव कुमार ने लोगों का आभार प्रकट किया. मौके पर पंचायत के लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया. मौके पर मो जब्बार, श्रीकांत कुमार, जयजयराम यादव, पिंटू यादव, संजय यादव, ब्रह्मदेव यादव, जयप्रकाश सिंह, बबलू पंडित, सचिव जवाहर सिंह, जयप्रकाश पंडित, श्रवण गुप्ता, मनोज यादव, सदानन्द यादव, अयुब आलम तथा जगन मलिक आदि थे.

Next Article

Exit mobile version