रेल एसपी ने साइबर क्राइम आरोपी से की पूछताछ
रेल एसपी ने साइबर क्राइम आरोपी से की पूछताछ फोटो. 11 में कैप्सन. मुआयना करने खगड़िया रेल थाना पहुंचे रेल एसपी व अन्य अधिकारी. —————-खगड़िया रेल थाना पहुंचे रेल एसपी ने एएसपी व थानाध्यक्ष को गहराई से छानबीन का दिया निर्देश ——-झारखंड के जसीडीह रेलवे स्टेशन पर से पकड़े गये दो शातिर से खगड़िया रेल […]
रेल एसपी ने साइबर क्राइम आरोपी से की पूछताछ फोटो. 11 में कैप्सन. मुआयना करने खगड़िया रेल थाना पहुंचे रेल एसपी व अन्य अधिकारी. —————-खगड़िया रेल थाना पहुंचे रेल एसपी ने एएसपी व थानाध्यक्ष को गहराई से छानबीन का दिया निर्देश ——-झारखंड के जसीडीह रेलवे स्टेशन पर से पकड़े गये दो शातिर से खगड़िया रेल थाने में चल रही पूछताछ ——-मोबाइल लोकेशन के आधार पर जसीडीह स्टेशन से पकड़े गये दोनों शातिर से पूछताछ में हाथ लगे कई अहम सुराग ———-वर्ष 2014 में खगड़िया रेल थाना में कार्यरत एक सिपाही के एटीएम से 97 हजार रुपये की हुई थी फर्जी निकासी ——खगड़िया रेल थाना में मामला दर्ज होने के बाद सरगरमी से तलाश में जुटी थी रेलवे पुलिस की टीम ——-प्रतिनिधि, खगड़ियासाइबर क्राइम के एक मामले में झारखंड के जसीडीह रेलवे स्टेशन से शनिवार को दबोचे गये दो शातिर से खगड़िया रेल थाने में पूछताछ की जा रही है. रविवार को कटिहार रेल एसपी जितेन्द्र मिश्रा ने खगड़िया रेल थाने पहुंच कर दोनों शातिर से पूछताछ की. साथ ही मौके पर मौजूद एएसपी व रेल थानाध्यक्ष को कड़ाई से छानबीन का निर्देश दिया. बताया जाता है कि पूछताछ के दौरान दोनों शातिर ने कई अहम राज पुलिस के समक्ष खोले हैं. पर, अनुसंधान प्रभावित होने के ख्याल से रेल पुलिस कुछ बोलने से कतरा रही है. रेल एसपी ने कहा कि दोनों युवकों को पूछताछ के लिये लाया गया है. क्या है पूरा मामला वर्ष 2014 में खगड़िया रेल थाना के एक सिपाही को झांसे में लेकर एटीएम नंबर हासिल कर साइबर क्राइम की घटना को अंजाम दिया गया. एटीएम नंबर वगैरह जानने के बाद संबंधित रेल पुलिस के खाते से 97 हजार रुपये की फर्जी निकासी कर ली गयी. इसकी शिकायत रेल थाना खगड़िया में करने के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद से ही रेल पुलिस आरोपी की तलाश में सरगरमी से जुटी हुई थी. बीते दिनों मोबाइल लोकेशन के आधार पर खगड़िया रेल थानाध्यक्ष शरत कुमार ने झारखंड के जसीडीह रेलवे स्टेशन से दो शातिरों को दबोचने में कामयाबी हासिल की. पकड़े गये दोनों शातिर जामताड़ा के हेठ करमाटांड़ निवासी विष्णु मंडल व सुरेश मंडल बताये जाते हैं. झारखंड के जसीडीह रेलवे स्टेशन से पकड़े गये दो शातिरों को खगड़िया रेल थाने लाकर पूछताछ की जा रही है. छानबीन की जा रही है. जल्द ही साइबर क्राइम से जुड़े मामले की तह तक रेल पुलिस पहुंच जायेगी. अभी कुछ बोलना जल्दबाजी होगी. जितेंद्र मिश्रा, रेल एसपी, कटिहार ———