एसपी ने किया थाने का निरीक्षण
एसपी ने किया थाने का निरीक्षण फोटो है 21 मेंकैप्सन- निरीक्षण करते एसपी मानसी. रविवार को एसपी अनिल कुमार सिंह ने स्थानीय थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान थाना के सभी एएसआई व पुलिस बल मुस्तैद देखे गये. एसपी ने केस डायरी से संबंधित विभिन्न पहुलओं का निरीक्षण किया. इस दौरान वारंट पंजी, शस्त्र […]
एसपी ने किया थाने का निरीक्षण फोटो है 21 मेंकैप्सन- निरीक्षण करते एसपी मानसी. रविवार को एसपी अनिल कुमार सिंह ने स्थानीय थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान थाना के सभी एएसआई व पुलिस बल मुस्तैद देखे गये. एसपी ने केस डायरी से संबंधित विभिन्न पहुलओं का निरीक्षण किया. इस दौरान वारंट पंजी, शस्त्र पंजी, खतियान पंजी, अप्राथमिक पंजी एवं स्थायी वारंट पंजी सहित दर्जनों पंजियों का बारी बारी से अवलोकन किया. लंवित मामलों को अविलंब निपटाने निर्देश दिया. थानाध्यक्ष कपिलदेव कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए गश्ती पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी. मौके पर एसआई माधव कुमार , एसआई श्याममुरत सिंह, जय कुमार, प्रसाद हरेन्द्र सिंह, राम कृष्ण राम, रामजी सिंह, रामा शंकर शर्मा अन्य पुलिस बल उपस्थित थे.