छिड़काव को लेकर कर्मियों को मिला प्रशक्षिण

छिड़काव को लेकर कर्मियों को मिला प्रशिक्षण फोटो है 11 में कैप्सन- प्रशिक्षण में उपस्थित प्रशिक्षणार्थीप्रतिनिधि, बेलदौर स्थानीय पीएचसी में सोमवार को आगामी फरवरी से होने वाली डीडीटी छिड़काव को लेकर छिड़काव कर्मी को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में इस बार छिड़काव में हो रहे नये तकनीक की विस्तृत जानकारी दी गयी. दो दिवसीय इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 9:14 PM

छिड़काव को लेकर कर्मियों को मिला प्रशिक्षण फोटो है 11 में कैप्सन- प्रशिक्षण में उपस्थित प्रशिक्षणार्थीप्रतिनिधि, बेलदौर स्थानीय पीएचसी में सोमवार को आगामी फरवरी से होने वाली डीडीटी छिड़काव को लेकर छिड़काव कर्मी को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में इस बार छिड़काव में हो रहे नये तकनीक की विस्तृत जानकारी दी गयी. दो दिवसीय इस प्रशिक्षण में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण छिड़काव की जानकारी दी गयी. साथ ही छिड़काव के दौरान बरते जाने वाले सावधानी के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक सह केटीएस राजेश कुमार ने बताया कि किसी भी घर में छिड़काव से पहले घर के सारे सामनों को बाहर निकाल देना चाहिए. साथ ही घर में मौजूद पशु पक्षी व खाने के सामान को भी बाहर रख कर छिड़काव करें. केयर इंडिया के प्रखंड समन्वयक मनीष कुमार ने बताया कि कालाजार की रोकथाम के लिए प्रखंड क्षेत्र के प्रभावित गांव में छिड़काव किया जा रहा है. प्रशिक्षण में पीएचसी प्रभारी डॉ देवेंद्र प्रसाद ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण छिड़काव करने पर बल दिया. उन्होंने अपने अपने क्षेत्र में मापदंड के अनुरूप काम करने की बातें कही.उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को छिड़काव की जानकारी एक दिन पहले देने की बातें कही. मौके पर दर्जनों छिड़काव कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version