ब्लड बैंक है लेकिन सुविधा नदारद

ब्लड बैंक है लेकिन सुविधा नदारद2008 में रेफरल अस्पताल में बनाया गया था ब्लड बैंकसात वर्ष से टकटकी लगाये हुए लोग प्रतिनिधि, खगड़ियागोगरी अनुमंडल मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल में ब्लड बैंक है. लेकिन सुविधा नहीं है. जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी होती है. यहां बैंक तो है पर ब्लड नहीं रहता. स्थानीय लोग ब्लड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 10:04 PM

ब्लड बैंक है लेकिन सुविधा नदारद2008 में रेफरल अस्पताल में बनाया गया था ब्लड बैंकसात वर्ष से टकटकी लगाये हुए लोग प्रतिनिधि, खगड़ियागोगरी अनुमंडल मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल में ब्लड बैंक है. लेकिन सुविधा नहीं है. जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी होती है. यहां बैंक तो है पर ब्लड नहीं रहता. स्थानीय लोग ब्लड बैंक को दुरुस्त करने के लिए विभाग पर टकटकी लगाये है. जब वर्ष 2008 में तत्कालीन सीएस द्वारा अस्पताल में आनन फानन में ब्लड बैंक की घोषणा के साथ अस्पताल के एक कमरे में ब्लड बैंक का उद्घाटन किया था. तब लोगों में यह आशा जगी की अब जल्द गोगरी में ब्लड बैंक काम करने लगेगा. परंतु विभागीय उदासीनता के कारण उद्घटित ब्लड बैंक आज तक मृत पड़ा है. उद्घाटन के समय तत्काल थोड़े बहुत सामग्री मुहैया करा कर ब्लड बैंक का उद्घाटन कर दिया गया परंतु बाद में उक्त ब्लड बैंक को समुचित संसाधन व आवश्यक सामग्री मुहैया नहीं हो पायी. जो आज तक स्थिति जस की तस बनी हुई है. जबकि रेफरल अस्पताल गोगरी अनुमंडल का मुख्य अस्पताल है. यहां गंभीर मरीज पहुंचते है अगर ब्लड की आवश्यकता पर जाती है तो लोगों को मरीज को लेकर दर दर भटकना पड़ता है. जिससे कभी कभी मरीज के जान पर बन आती है. और लोगों को आर्थिक दोहन का भी शिकार होना पड़ता है.कहते है प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में वे कुछ नहीं कह सकते वरीय अधिकारी हीं इसके लिए सक्षम हैं.कहते है सीएस सीएस डॉ रासबिहारी सिंंह ने बताया कि जल्द ही गोगरी ब्लड बैंक को दुरुस्त किया जायेगा. ब्लड बैंक में सुविधा मुहैया कराने को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version