अनियमितता. एसडीओ के विद्यालय निरीक्षण में एमडीएम में गड़बड़ी उजागर
खा कर देखी भोजन की गुणवत्ता गोगरी : मंगलवार को एसडीओ संतोष कुमार ने परबत्ता प्रखंड के मध्य विद्यालय कोलवारा का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीओ को कई अनियमितता मिली. एसडीओ के निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक किरणदेव मंडल बिना किसी सूचना के विद्यालय से गायब पाये गये. एसडीओ ने बच्चों […]
खा कर देखी भोजन की गुणवत्ता
गोगरी : मंगलवार को एसडीओ संतोष कुमार ने परबत्ता प्रखंड के मध्य विद्यालय कोलवारा का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीओ को कई अनियमितता मिली. एसडीओ के निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक किरणदेव मंडल बिना किसी सूचना के विद्यालय से गायब पाये गये.
एसडीओ ने बच्चों से विद्यालय में नियमित रूप से मध्याह्न भोजन बनाये जाने तथा प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के बारे में पूछताछ की. एसडीओ के निरीक्षण के दौरान मध्याह्न भोजन बन रहा था. तभी एसडीओ ने बच्चे के लिए पकाए गये भोजन की गुणवत्ता जांच करने के लिए मध्याह्न भोजन को स्वयं चखा. एसडीओ ने बताया कि गड़बड़ी पाये गये विद्यालय के प्रधान पर कार्रवाई की जायेगी. मध्याह्न भोजन में अनियमितता बरतने वालों से रिकवरी की जायेगी तथा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कारवाई भी की जायेगी.