ज्वेलरी दुकान में चोरी, 15 लाख के आभूषण ले उड़े

ज्वेलरी दुकान में चोरी, 15 लाख के आभूषण ले उड़ेआक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम मामला चौथम प्रखंड के पिपरा बाजार काफोटो है. 13 व 14 , 17कैप्सन. दुकान का टूटा हुआ शटर , सड़क जाम करते लोग , दुकान की जांच करती पुलिस. प्रतिनिधि, चौथम(खगड़िया)थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार में मंगलवार रात चोर एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 9:51 PM

ज्वेलरी दुकान में चोरी, 15 लाख के आभूषण ले उड़ेआक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम मामला चौथम प्रखंड के पिपरा बाजार काफोटो है. 13 व 14 , 17कैप्सन. दुकान का टूटा हुआ शटर , सड़क जाम करते लोग , दुकान की जांच करती पुलिस. प्रतिनिधि, चौथम(खगड़िया)थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार में मंगलवार रात चोर एक ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़ कर से लाखों रुपये मूल्य के आभूषण चुरा ले गये. बुधवार की सुबह जब व्यवसायियों को चोरी की जानकारी हुई, तो वे आक्रोशित हो गये और विरोध में एनएच 107 को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने पर सदर डीएसपी पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे और आक्रोशित व्यवसायियों को मामले के शीघ्र उद्भेदन का आश्वसन दिया. इसके बाद व्यवसायियों ने जाम हटाया. इधर, सोनम ज्वेलर्स के मालिक रामनाथ कुमार ने मात्र 15 लाख रुपये की चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दुकानदार रामनाथ कुमार ने कहा कि पुलिस की सुस्ती से चोरों हौसला बुलंद है. पिपरा बाजार में चोरी की चार घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित दुकानदार ने 40 हजार नकद , तीन लाख 20 हजार के गिरवी जेवर , 6 लाख 25 हजार का सोना व तैयार जेवर तथा चांदी की चोरी होने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version