शराब पीकर नहीं चलायें वाहन

शराब पीकर नहीं चलायें वाहन फोटो है 5 मेंकैप्सन- लोगों से अपील करते लोग. मानसी. सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम के तहत बुधवार को एनएच 31 बस पड़ाव के समीप नशा मुक्त भारत के बैनर तले वाहन चालाक को जागरूक किया गया. संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत ने चालकों को पुष्प देकर सुरक्षित गाड़ी चलाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 10:41 PM

शराब पीकर नहीं चलायें वाहन फोटो है 5 मेंकैप्सन- लोगों से अपील करते लोग. मानसी. सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम के तहत बुधवार को एनएच 31 बस पड़ाव के समीप नशा मुक्त भारत के बैनर तले वाहन चालाक को जागरूक किया गया. संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत ने चालकों को पुष्प देकर सुरक्षित गाड़ी चलाने के लिए जागरूक किया. शराब के सेवन के बाद अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. नशीले पदार्थ का सेवन कर वाहन चालाक गाड़ी को तेज गति से चलाते हैं. चालक का नियंत्रण वाहन पर से हट जाता है. जिससे दुर्घटना घटती है. जिला महिला टीम के अध्यक्ष हीरानंद सिंह ने भी चालकों को गति सीमा में चलाने के लिए चालाकों के बीच जागरूकता फैलायी. मौके जितेंन्द्र कुमार यादव, अमनदीप कुमार, राजद नेता नंदलाल मंडल, प्रजापति चौकीदार छठ्ठू राम, वाहन चालक कन्हैया कुमार, शत्रुधन यादव, उमाकांत पासवान, संदीप कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version