लॉटरी गिरोह का शातिर धराया

सदर थाना क्षेत्र के एमजी मार्ग में टाइगर मोबाइल ने लॉटरी बेचते रंगेहाथ दबोचा खगड़िया : काफी दिनों से लॉटरी गिरोह के पीछे पड़ी सदर थाना पुलिस को आखिरकार सफलता मिल ही गयी. बुधवार को सदर थाना क्षेत्र के एमजी मार्ग से लॉटरी गिरोह के शातिर सदस्य रमेश यादव को गिरफ्तार किया गया है. टाइगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 5:41 AM

सदर थाना क्षेत्र के एमजी मार्ग में टाइगर मोबाइल ने लॉटरी बेचते रंगेहाथ दबोचा

खगड़िया : काफी दिनों से लॉटरी गिरोह के पीछे पड़ी सदर थाना पुलिस को आखिरकार सफलता मिल ही गयी. बुधवार को सदर थाना क्षेत्र के एमजी मार्ग से लॉटरी गिरोह के शातिर सदस्य रमेश यादव को गिरफ्तार किया गया है.
टाइगर मोबाइल के शिव कुमार, रमण कुमार ने रमेश को उस वक्त धर दबोचा जब वह व्यस्त इलाका एमजी मार्ग में दिन दहाड़े लॉटरी बेच रहा था. पकड़े गये शातिर के पास से 1800 रुपये नगद व सैकड़ों लॉटरी बरामद किये गये हैं.
वह खगड़िया शहर के मिल रोड में भाड़े का मकान लेकर लॉटरी की खरीद बिक्री किया करता था. सदर थानाध्यक्ष महफूज आलम ने बताया कि गिरफ्तार शातिर से पूछताछ चल रही है. पूछताछ में लॉटरी खरीद बिक्री से जुड़े कई सदस्यों की जानकारी हाथ लगी है. इसके आधार पर इस काले धंधे में लगे कई और लोगों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.
बता दें कि शहर में लॉटरी की खरीद बिक्री के काले धंधे से जुड़े कई अहम खुलासा करते हुए प्रभात खबर ने करीब आधा दर्जन बार खबर प्रकाशित किया था. इसके बाद सदर थानाध्यक्ष महफूज आलम इसे चुनौती के रूप में लेते हुए लॉटरी गिरोह को दबोचने की ताक में थे.
बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों से लॉटरी की सप्लाई खगड़िया में की जाती है. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस इस बात की तफ्तीश में लगी है कि आखिर किसके संरक्षण में यह धंधा हो रहा है. इसके पीछे के सफेदपोश सहित अन्य लोगों को दबोचने का एलान करते हुए सदर थानाध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के काले धंधे पर रोक लगाने के लिए पुलिस मुस्तैदी है.

Next Article

Exit mobile version