राशन कार्ड से वंचित परिवारों ने लगायी गुहार

राशन कार्ड से वंचित परिवारों ने लगायी गुहार फोटो है 3 व 4 मेंकैप्सन- फरियाद सुनते डीएम व उपस्थित फरियादी सैकड़ों परिवार हैं कार्ड से वंचित खगड़िया. सदर प्रखंड के रानी सकरपुरा पंचायत के वार्ड संख्या 12 तथा 15 में सैकड़ों परिवारों को राशन कार्ड सं वंचित रहना पर रहा है. पूर्व में भी इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 6:42 PM

राशन कार्ड से वंचित परिवारों ने लगायी गुहार फोटो है 3 व 4 मेंकैप्सन- फरियाद सुनते डीएम व उपस्थित फरियादी सैकड़ों परिवार हैं कार्ड से वंचित खगड़िया. सदर प्रखंड के रानी सकरपुरा पंचायत के वार्ड संख्या 12 तथा 15 में सैकड़ों परिवारों को राशन कार्ड सं वंचित रहना पर रहा है. पूर्व में भी इन लोगों ने डीएम से शिकायत की थी और आज भी राशन कार्ड से वंचित कई परिवार के सदस्यों ने डीएम से गुहार लगायी है. गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में राजेंद्र ठाकुर, नवल किशोर ठाकुर, मीरा देवी, गणेश ठाकुर, महेश ठाकुर, विकेश ठाकुर, मीरा देवी, मुकेश ठाकुर, गणेश ठाकुर, महेश ठाकुर , बच्चन ठाकुर सहित डेढ सौ से अधिक लोगों ने अपना हस्ताक्षरयुक्त आवेदन पत्र डीएम को सौंपा. इनलोगों ने डीएम को बताया कि गरीब रहने के बावजूद उन्हें राशन कार्ड नहीं दिया गया है. वार्ड 12 के अधिकांश परिवार राशन कार्ड से वंचित हैं. जबकि वार्ड नंबर 15 में भी कई परिवारों का नाम सूची में शामिल नहीं होने के कारण उन्हें राशिन कार्ड नहीं दिया गया है. कार्ड के अभाव में उन्हें राशन नहीं मिल रहा है. लोगों की शिकायत पर डीएम ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. जनता दरबार में जमीन विवाद के भी कई मामले सामने आये. धुसमुरी विशनपुर पंचायत के राम बल्लभ शर्मा, पीरनगरा के चंद्रदेव शर्मा तथा माड़र के शंभु नाथ मंडल ने जमीन से संबंधित शिकायत डीएम से की. वहीं तेलौंछ के विशेक पासवान ने इंदिरा आवास योजना से संबंधित शिकायत डीएम से की मौके पर एडीएम मुनि लाल जमादार, डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, मुकेश कुमार सिन्हा, संजीव चैधरी, एलडीएम सजल चटराज आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version