मकर संक्रांति आज, तैयारी में जुटे रहे लोग

मकर संक्रांति आज, तैयारी में जुटे रहे लोग फोटो है 14 व 15 मेंकैप्सन- खरीदारी करते लोग व बाजार में बनी रही जाम की स्थिति खगड़िया. मकर संक्रांति पर्व को लेकर गुरुवार को भी बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. सुबह से लेकर देर शाम तक बाजार की दुकानों पर ग्राहक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 6:42 PM

मकर संक्रांति आज, तैयारी में जुटे रहे लोग फोटो है 14 व 15 मेंकैप्सन- खरीदारी करते लोग व बाजार में बनी रही जाम की स्थिति खगड़िया. मकर संक्रांति पर्व को लेकर गुरुवार को भी बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. सुबह से लेकर देर शाम तक बाजार की दुकानों पर ग्राहक कतारबद्ध होकर खरीदारी में व्यस्त दिखे. ग्राहकों की भीड़ के कारण राजेंद्र चौक पर जाम की स्थिति बनी रही . इसमें आमजनों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. खास कर बाइक व साइकिल लेकर खरीदारी करने पहुंचे लोगों को काफी कठिनाई हुई . मकर संक्रांति को लेकर ग्राहकों ने गुड़, मुढ़ी चावल, मुढ़ी, कतरनी चूड़ा, साधारण चूड़ा, काला तिल, सफेद तिल, बादाम, तिलकुट, तिलकतरी, प्याज, गोभी, आलू आदि की खरीदी की . खूब हुआ दूध का कारोबार मकर संक्रांति को लेकर जिले में अधिकतर लोगों एवं मिठाई दुकानदारों ने दूध की एडवांस बुकिंग करायी थी. मंगलवार व बुधवार को दूध के दाम ने आसमान छू लिया था. दूध के व्यापारियों से लोगों ने पहले ही बुकिंग करा ली थी. इस कारण गुरुवार को दूध की कमी देखी गयी. रोजाना लेने वाले लोगों को भी दूध नहीं मिल पाया. शहर में सजी दर्जनों तिलकुट की दुकानें शहर के सभी मुख्य मार्गों में तिलकुट की कई अस्थायी दुकानें सज गयी हैं, जहां ताजा तिलकुट तैयार किया जा रहा है. यहां साधारण तिलकुट के अलावा स्पेशल तिलकुट, खोआ युक्त तिलकुट, गुड़ का तिलकुट, गया का प्रसिद्ध तिलकुट भी खूब बिक रहा है. मकर संक्रांति को लेकर राजेंद्र चौक के तिलकुट दुकानदार संजय कुमार ने बताया कि पूर्व से ही पर्याप्त स्टॉक कर रखा था. गुरुवार को भी समूचा बाजार तिलकुट की सौंधी सुगंध से महकता रहा.

Next Article

Exit mobile version