सलारपुर का ट्रॉफी पर कब्जा
सलारपुर का ट्रॉफी पर कब्जाकोलवारा टीम बनी उप विजेता परबत्ता. प्रखंड के भरसो पंचायत अंतर्गत थेभाय गांव स्थित मध्य विद्यालय के मैदान में मकर संक्रांति के अवसर पर क्रिकेट के फाइनल मैच का आयोजन किया गया. इसमें कोलवारा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सलारपुर की टीम को 177 […]
सलारपुर का ट्रॉफी पर कब्जाकोलवारा टीम बनी उप विजेता परबत्ता. प्रखंड के भरसो पंचायत अंतर्गत थेभाय गांव स्थित मध्य विद्यालय के मैदान में मकर संक्रांति के अवसर पर क्रिकेट के फाइनल मैच का आयोजन किया गया. इसमें कोलवारा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सलारपुर की टीम को 177 रनों का लक्ष्य दिया. सलारपुर की टीम ने इस विशाल लक्ष्य को एक ओवर शेष रहते हुए प्राप्त कर कप पर कब्जा जमाया. फाइनल मैच के दौरान भरसो के मुखिया सुशील कुमार सिंह, सरपंच सिन्धु प्रसाद सिंह,भरतखंड थानाध्यक्ष राज कुमार साह, शिक्षक प्रद्युम्न कुमार ने सलारपुर टीम के कप्तान गौरव कुमार तथा कोलवारा टीम के कप्तान मनोज कुमार समेत विजेताओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया.लाल बहादुर, श्रवण, भवेश, पवन, रवि, हेमंत, नीरज, दारा सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने मैच का आनंद लिया.