मकर संक्रांति पर देंगे प्रेम का संदेश
मकर संक्रांति पर देंगे प्रेम का संदेश खगड़िया. मकर संक्रांति के अवसर पिपरपांती गांव में प्रेम का अनोखा संदेश दिया जायेगा. इसे अभियान के तहत आज गांव के अधिकांश लोग खुले मैदान में एकत्र होंगे. जहां मौजूद लोग नफरत को मिटा कर हर ओर प्रेम की बयार बहाने का संकल्प लेंगे. आयोजन प्रमुख संजय सरफरोश […]
मकर संक्रांति पर देंगे प्रेम का संदेश खगड़िया. मकर संक्रांति के अवसर पिपरपांती गांव में प्रेम का अनोखा संदेश दिया जायेगा. इसे अभियान के तहत आज गांव के अधिकांश लोग खुले मैदान में एकत्र होंगे. जहां मौजूद लोग नफरत को मिटा कर हर ओर प्रेम की बयार बहाने का संकल्प लेंगे. आयोजन प्रमुख संजय सरफरोश ने बताया कि शुक्रवार को होने वाले समारोह में सामूहिक रूप से चूड़ा तिलवा का भी लुत्फ उठाया जायेगा. इसे अनोखे अभियान को सफल बनाने में खुशबू, निक्की, मुकेश सहित कई लोग जोर शोर से लगे हुए हैं.