11 दिवसीय राम कथा आज से आयोजित
11 दिवसीय राम कथा आज से आयोजित खगड़िया. सदर प्रखंड के माड़र उतरी पंचायत के शहीद प्रभूनारायण पार्क में रविवार से 11 दिवसीय राम कथा का आयोजन किया जायेगा . महंत सुधांशु कुमार ने बताया कि राम कथा में अयोध्या से संत राम दयाल बाबा प्रवचन करेंगे . उन्होंने बताया कि यह राम कथा 27 […]
11 दिवसीय राम कथा आज से आयोजित खगड़िया. सदर प्रखंड के माड़र उतरी पंचायत के शहीद प्रभूनारायण पार्क में रविवार से 11 दिवसीय राम कथा का आयोजन किया जायेगा . महंत सुधांशु कुमार ने बताया कि राम कथा में अयोध्या से संत राम दयाल बाबा प्रवचन करेंगे . उन्होंने बताया कि यह राम कथा 27 जनवरी तक होगी. कार्यक्रम के सफलता में नर्सिंग मंडल, शंभुनाथ मंडल, नंदलाल पासवान, राम प्रवेश मंडल, मनोहर कुमार, कौशल सिंंह, पुरुषोत्तम सिंह आदि सहयोग कर रहे थे.