युवा दिवस के अवसर पर खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित

युवा दिवस के अवसर पर खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित फोटो है. 13 मेंकैप्सन. प्रतियोगिता का उद्घाटन करते शिक्षक नेता मनीष सिंहप्रतिनिधि, खगड़िया स्थानीय कृषि बाजार समिति के मैदान में शनिवार को यूथ क्लब के सहयोग से नेहरू युवा केंद्र द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर दौड़ एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 9:07 PM

युवा दिवस के अवसर पर खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित फोटो है. 13 मेंकैप्सन. प्रतियोगिता का उद्घाटन करते शिक्षक नेता मनीष सिंहप्रतिनिधि, खगड़िया स्थानीय कृषि बाजार समिति के मैदान में शनिवार को यूथ क्लब के सहयोग से नेहरू युवा केंद्र द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर दौड़ एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन कबड्डी संघ के सचिव सह शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंंह, संरक्षक परमानंद चौधरी , नरेंद्र कुशवाहा, पूर्व राष्ट्रीय कोर पांडव कुमार, अमृता कुमारी, लेखापाल बीएल यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. 100 मीटर दौड़ में सुधीर कुमार प्रथम,सोनू कुमार द्वितीय, गुलशन कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि बालिका वर्ग के दौड़ में कविता कुमारी प्रथम, कागज कुमारी द्वितीय तथा साधना कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया. कबड्डी प्रतियोगिता में यूथ क्लब सन्हौली व आजाद युवा क्लब रहीमपुर के बीच प्रतियोगिता हुई. तथा द्वितीय चक्र में यूथ क्लब कैनालय एवं यूथ क्लब रहीमपुर के बीच मैच हुई. यूथ क्लब सन्हौली व यूथ क्लब कैनालय विजय रहा. प्रतियोगिता के बाद पुरस्कार का वितरण किया गया. मौके पर विजय कुमार, प्रकाश कुमार, ब्रजेश कुमार,जूही ,सोनी ,विभा,स्वाती, नूरजहां आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version