नवसाक्षरों का प्रमाणीकरण परीक्षा की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

नवसाक्षरों का प्रमाणीकरण परीक्षा की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित 31 जनवरी को होगी परीक्षाखगड़िया. स्थानीय साक्षरता भवन के सभागार में शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ब्रजकिशोर सिंह की अध्यक्षता में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी केआरपी व प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक की संयुक्त बैठक हुई. बैठक के दौरान डीइओ ने कहा कि महादलित, अल्पसंख्यक एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 9:07 PM

नवसाक्षरों का प्रमाणीकरण परीक्षा की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित 31 जनवरी को होगी परीक्षाखगड़िया. स्थानीय साक्षरता भवन के सभागार में शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ब्रजकिशोर सिंह की अध्यक्षता में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी केआरपी व प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक की संयुक्त बैठक हुई. बैठक के दौरान डीइओ ने कहा कि महादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग ,अक्षर आंचल योजना अंतर्गत संचालित सभी 750 केंद्र पर नवसाक्षरों का प्रमाणीकरण परीक्षा 31 जनवरी को होगी. जिसमें संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहयोग करेंगे. सभी प्रखंडों में एक एक कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रबोधन के लिए प्रतिनियुक्ति किया जायेगा. परीक्षा में किसी स्तर से लापरवाही करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. वहीं मुख्य कार्यक्रम समन्वयक संजीव कुमार सिन्हा ने सभी प्रखंड के संचालकों को पंजीयन प्रपत्र दिया . बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 3 फरवरी को कार्यरत सभी टोला सेवक / शिक्षा स्वयंसेवी का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण जवाहर इंटर विद्यालय समसपुर में होगी. बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार पासवान, अभय कुमार, विजय कुमार,श्यामदेव प्रसाद, देवजी प्रसाद ,उमेश महतो, मनोज कुमार, शशि कुमार सुमन सहित सभी केआरपी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version