प्रभार को लेकर भिड़े, मामला थाने पहुंचा
प्रभार को लेकर भिड़े, मामला थाने पहुंचामामला उच्च विद्यालय टीमापुर लगार कापरबत्ता. प्रखंड के लगार पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय टीमापुर लगार शनिवार को एक बार फिर विवादों में घिर गया. विवाद इतना बढ़ा कि मामला थाने पहुंच गया. विद्यालय की प्रभारी प्रधान विनीता कुमारी ने परबत्ता थाने में आवेदन देकर मध्य विद्यालय टीमापुर लगार […]
प्रभार को लेकर भिड़े, मामला थाने पहुंचामामला उच्च विद्यालय टीमापुर लगार कापरबत्ता. प्रखंड के लगार पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय टीमापुर लगार शनिवार को एक बार फिर विवादों में घिर गया. विवाद इतना बढ़ा कि मामला थाने पहुंच गया. विद्यालय की प्रभारी प्रधान विनीता कुमारी ने परबत्ता थाने में आवेदन देकर मध्य विद्यालय टीमापुर लगार के सहायक शिक्षक अमरेन्द्र कुमार राय पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. प्रभारी प्रधान विनीता कुमारी द्वारा दिये गये आवेदन के अनुसार दिनांक 16 जनवरी की सुबह नौ बजे उनके स्कूल पर पहुंचते ही आरोपी शिक्षक अमरेन्द्र कुमार राय उनके पति रवीश कुमार के साथ गाली गलौज तथा अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने लगे तथा जान से मारने की धमकी दिये. छात्र उपस्थिति पंजी को छीन कर फाड़ दिया. आवेदन के अनुसार पूर्व में भी चार-पांच बार ऐसी घटना हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर अमरेन्द्र कुमार द्वारा भी कुछ इसी प्रकार का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया गया है. उत्क्रमित उच्च विद्यालय टीमापुर लगार में प्रभारी प्रधान के पद को लेकर क वर्ष से प्रभार लेन देन का विवाद चल रहा है. इस कारण से जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा पूर्व प्रभारी अमरेन्द्र कुमार का वेतन बंद कर करने का आदेश दिया गया है. बहरहाल शनिवार को कार्यालयों में छुट्टी रहने के कारण इस मामले में पदाधिकारियों का पक्ष पता नहीं चल सका.