12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता के सहयोग से ही अपराध पर नियंत्रण : एएसपी अभियान

जनता के सहयोग से ही अपराध पर नियंत्रण : एएसपी अभियान फोटो है 16 व 17 मेंकैप्सन- ग्रामीणों को संबोधित करते एएसपी अभियान व उपस्थित ग्रामीण.प्रतिनिधि, चौथमपुलिस-पब्लिक के आपसी सहयोग से ही अपराध पर नियंत्रण पाया जा सकता है. आये दिन पुलिस पब्लिक सहयोग से अपराधियों के मंसूबे को नाकाम किया जा सकता है. उक्त […]

जनता के सहयोग से ही अपराध पर नियंत्रण : एएसपी अभियान फोटो है 16 व 17 मेंकैप्सन- ग्रामीणों को संबोधित करते एएसपी अभियान व उपस्थित ग्रामीण.प्रतिनिधि, चौथमपुलिस-पब्लिक के आपसी सहयोग से ही अपराध पर नियंत्रण पाया जा सकता है. आये दिन पुलिस पब्लिक सहयोग से अपराधियों के मंसूबे को नाकाम किया जा सकता है. उक्त बातें एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा ने ग्रामीणों एवं दुकानदारों को पंचायत भवन में सुरक्षा समिति के गठन के मुद्दे पर कहीं. एएसपी ने ग्रामीणों को अपराधी वारदात से बचने के लिए सुरक्षा के कई पहलुओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगायें. जिससे आपराधिक घटनाओं को कैद किया जा सके. वहीं हर घर से एक व्यक्ति को सुरक्षा समिति में नाम दर्ज करवा कर टीम का गठन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस अभियान में पुलिस हर संभव सहयोग करेगी. बैठक की अध्यक्षता मुखिया मनोज कुमार ने की. संचालन राजद के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत रमण ने किया. मौके पर थानाध्यक्ष सुनील सहनी, पंचायत के सरपंच दिलीप साह, राजू महंथ, सन्नी कुमार, विनय कुमार, बालेश्वर आजाद, राष्ट्रपति प्रसाद, अरविंद दर्जनों दुकानदार व ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें